हांसी, 13 अक्टूबर । मनमोहन शर्मा स्थानीय हिन्दू सीनियर सैकेंडरी स्कूल सिसाय रोड में सोमवार हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ की प्रदेश स्तरीय मीटिंग प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मीटिंग में हरियाणा प्रांत के सभी जिलों से पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू एवं संघ के संरक्षक तेलूराम रामायण वाले व भिन्न भिन्न जिलों से आये पदाधिकारियों का हांसी आगमन पर हांसी इकाई के अध्यक्ष श्री बलराज सिंह एवं रामअवतार सिंह के नेतृत्व में गर्मजोशी से फूलमालाओं के साथ स्वागत किया। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मीटिंग में प्राइवेट स्कूलों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये एवं हरियाणा सरकार से संघ के सभी पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को तत्काल प्रभाव से एक्सटेंशन दिये जाने, नियमों का सरलीकरण कर स्थाई मान्यता देने, कोरोना काल से स्कूलों में आये आर्थिक संकट को देखते हुए संबंद्धता शुल्क एवं स्कूल बसों का टैक्स इस वर्ष माफ किये जाने, कोविड की सारी व्यवस्था सरकार स्वयं करने, सैनिटाइजर, मास्क, थर्मल गन एवं सारी वस्तुएं जो सरकारी स्कूलों में दी जा रही है वे सभी निजी स्कूलों में भी दिये जाने की मांग की। प्रदेशाध्यक्ष सत्यवान कुंडू ने अपने सम्बोधन में कहा कि हरियाणा सरकार एग्जिस्टिंग सूची शीघ्र जारी करे एवं 134ए का शुल्क तुरंत प्रभाव से जारी किया जाए व शुल्क बढ़ाकर 1125 रुपये समकक्ष करे जो सरकारी कर्मचारी को मिलते है तथा एमआईएस पोर्टल की निजता को और प्रखर और सुरक्षित किया जाए। इसमें संचालक का मोबाइल नंबर अपडेट कर ओटीपी के माध्यम से एक्सेस दिया जाए। विद्यालय प्राचार्य अनिल कुमार ने इस मीटिंग में पहुंचे सभी महानुभावों का धन्यवाद किया एवं प्रदेशाध्यक्ष को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अशोक कुमार, पवन राणा, भूपेंद्र, राजेंद्र बाडड़ा, रणधीर पूनिया, राजीव मिगलानी, देवेंद्र रावल, तिलकराज मेहंदीरता, सतीश वर्मा, डाक्टर सुरेश पंघाल, राजकुमार नरवाल, रामकुमार भाकर, रविन्द्र अत्री, राजबीर ढाका, प्रदीप सिंधू, सुरेंद्र शास्त्री, उमेश भारद्वाज, बसंत शर्मा, बलबीर बास, जगदीश नारनौंद, प्रदीप यादव, बिजेंद्र मलिक, संजय धत्तरवाल, तरसेम शर्मा, सुशील रंगा, जयबीर पानू, गुरु हरचन सिंह आदि उपस्थित थे। Post navigation डाटा के रमलू की ह्त्या के मामले में एक ओर महिला आरोपी को किया गिरफ्तार डाटा में रमलू के परिवार से मिलने पहुंची कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा