हांसी ,12 अक्तूबर । मनमोहन शर्मा डाटा के रमलू की हत्या कर शव जलाने के मामले में पुलिस ने एकओर महिला आरोपी को आज गिरफ्तार किया है I गिरफ्तार की गई महिला की पहचान रानी पत्नी तेजा वासी डाटा के रूप में हुई हैं जिस को गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश करके 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है रिमांड के दौरान पुलिस रमलू हत्याकांड के बारे में गहनता से पूछताछ करेगी इससे पहले सुनीता पत्नी प्रदीप वासी जगदीश कॉलोनी को गिरफ्तार किया था ओर गिरफ्तार करके उसे न्यायालय में पेश करके से उसे 5 दिन के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया। जो दोनो ही महिला मुख्य आरोपी राममेहर की सहयोगी हैं I बता दें कि मुख्य आरोपी राम मेहर 7 दिन के पुलिस रिमांड पर है। रिमांड के दौरान पुलिस उसके खिलाफ अहम सुबूत जुटाने के लिए प्रयासरत है। Post navigation फर्जी मामले का पर्दाफाश करने पर जिला पुलिस कप्तान व टीम के सभी कर्मियों का आभार जताया अपने वादों से मुकर रही है सरकार ,प्राईवेट स्कूलों के सभी वाहनों के टैक्स माफ किए जाए : प्रधान सत्यवान कुंडू