डाटा व्यापारी जिन्दा जलाने के कथित फर्जी मामले का पर्दाफाश करने पर शहर के गणमान्य लोगों ने जिला पुलिस कप्तान व टीम के सभी कर्मियों का आभार जताया

हांसी ,12 अक्तूबर । मनमोहन शर्मा 

पुलिस जिला हांसी द्वारा डाटा के व्यापारी को जिंदा जलाने की कथित फर्जी मामले का पर्दाफाश 36 घंटे के अंदर अंदर करने पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों ने आज पुलिस अधीक्षक हांसी   लोकेंद्र सिंह से मुलाकात की और उनको बधाई दी और कहा कि पुलिस जिला पुलिस द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इतने कम समय में ही खुलासा करके राममेहर आरोपी को  छत्तीसगढ़ के  बिलासपुर से  इतनी  जल्दी गिरफ्तार करके   काबिले  तारीफ   काम किया है  ,इसको लेकर पुलिस जिला हांसी के चारों और प्रशंसा हो रही है उन्होंने कहा कि हम आशा करते हैं कि पुलिस इसी तरह से तैयार रहें और समाज को अपराध मुक्त बनाने के मिशन में जुटी  रहे  ।
 पुलिस अधीक्षक  लोकेंद्र सिंह ने उनको आश्वस्त किया कि पुलिस अपराध के प्रति लगाम लगाने के लिए कटिबद्ध है  ।

इस अवसर पर धर्म सिंह जांगड़ा प्रधान जांगड़ा समाज, के,एल ग्रोवर प्रधान रिटायर्ड कर्मचारी  हांसी ,  फतेह सिंह गुर्जर पूर्व प्रधान गुर्जर समाज, बलदेव यादव प्रधान टेंट एसोसिएशन  , रामनिवास फौजी प्रधान जिला बनाओ संघर्ष समिति , रमेश भूटानी प्रधान सब्जी मंडी, कृष्ण इलाहाबादी  ,रमेश मेहता ,कृष्ण लूथरा , आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे ।

error: Content is protected !!