हांसी ,12 अक्तूबर I मनमोहन शर्मा

 बरवाला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी भूपेन्द्र गंगवा ने बरवाला अनाज मंडी का दौरा किया व बरवाला अनाज मंडी के प्रधान बिल्लू राजलीवाला व वहां मौजूद किसान, आढ़ती व मजदूरों से बातचीत कर उनकी समस्याओं का जाना और पता चला कि अभी तक मंडियों में फसलों की उठान शरू नही हुई है और ऑनलाइन व्यवस्था के किसान उलझे हुए नजर आए व ऑनलाइन व्यवस्था के करण किसानों को बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। फसलों की नमी मापने से लेकर मंडी में हर तरफ अव्यवस्था का माहौल था। किसान पिछले एक, दो सप्ताह से मंडियों में धान सहित अन्य दूसरी फसल ले कर आ रहे हैं लेकिन खरीद बिल्कुल भी नही हो रही है मंडी में फसल की आवक के मुकाबले खरीद ना के बराबर है। 

कांग्रेस नेता भूपेन्द्र गंगवा ने कहा कि किसान पहले ही बहुत परेशान था ऊपर से इन तीन काले कानूनों के करण किसानों को और ज्यादा दुखी किया जा रहा है। किसान अपनी फसल को MSP रेट से 400 से 600 रुपये कम पर बेचने को मजबूर किया जा रहा है व मंडी किसी किसान को नमी या अन्य कोई और बहाना बनाकर किसानों को जानबूझ परेशान किया जा रहा है और कहा कि हाल में भाजपा नेताओं द्वारा हांसी में तीन काले कानून के समर्थन में ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया था लेकिन इस ट्रेक्टर रैली में कोई भी किसान नही था सभी सत्ता व पैसे का लालच देकर बुलाया गया था।ऐसे लग रहा है जैसे किसानों को जानबूझ कर तंग किया जा रहा है।

error: Content is protected !!