जुलाई व अगस्त माह में व्यापारियों से बदमाशों ने मांगी थी फिरौती, पुलिस ने सभी आरोपितों को पकड़ा अशोक कुमार कौशिक नारनौल। हरियाणा व्यापार मंडल एवं टेंट यूनियन प्रतिनिधियों की ओर से जिला पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन का सम्मान समारोह कर आभार व्यक्त किया जाएगा। इस संबंध में जिला महासचिव संदीप नूनीवाला ने बताया कि सम्मान समारोह का लेकर शनिवार दोपहर एक आवश्यक बैठक नरूला होटल में बुलाई गई। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान बजरंग लाल अग्रवाल ने की। इस बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला प्रधान ने कहा कि पिछले दिनों जुलाई व अगस्त माह में मुकेश ठेकेदार, रवि गुप्ता व दयाराम यादव के बेटे से 50-50 लाख रुपए की फिरौती मांगना एवं गोलियां चलाकर व्यापारियों में भय का माहौल पैदा बदमाशों ने किया था। जिससे व्यापारियों के परिवार एवं आम नागरिक सहमें हुए थे। मगर जब से पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने जिला महेंद्रगढ़ का कार्यभार संभाला है, कानून व्यवस्था सुधरी है। व्यापारियों से जुड़े मामलों में सभी आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा और न्यायिक हिरासत में भेजने का काम किया। एसपी की प्रथम प्राथमिकता भी कानून व्यवस्था को जिला में पूरी तरह लागू करनी रही है। इससे अब व्यापारी व आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस कर पा रहे है। वहीं असामजिक तत्वों को कड़ा संदेश दिया है। इसी वजह से व्यापारी वर्ग ने एसपी चंद्रमोहन को सम्मानित करने का फैसला लिया है। इस मौके पर शहरी अध्यक्ष सुदर्शन बंसल, जिला महासचिव संदीप गुप्ता नूनीवाला, जिला उपप्रधान सीताराम सर्राफ, जिला उपप्रधान बजरंगलाल गुप्ता, जिला महासचिव बेगराज गोयल, जिला उपप्रधान विक्रांत नरूला, शहरी महासचिव संजय गर्ग, मोबाइल यूनियन के प्रधान सरदार सुरजीतसिंह अरोड़ा, रमेश कांटीवाला, सचिव मनीष संघी, कृष्ण गोयल, विजय छापड़ा वाले, प्रवीण कुमार शर्मा के अलावा अन्य व्यापारी मौजूद रहे। Post navigation अशोक तंवर ने किया जिले के कई गाँवो का दौरा सरकार छोटे व्यापारियों के लिए विशेष पैकेज जारी करे: अशोक बुवानीवाला