— कुलदीप भरगड ने किया गर्मजोशी से स्वागत अशोक कुमार कौशिक नारनौल । आज पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने नांगल चौधरी के गांव भाखरी सहित क्षेत्र के कई गांव का दौरा कर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए नांगल चौधरी विधानसभा से वरिष्ठ नेता एडवोकेट कुलदीप बरगढ़ के समर्थन में हजारों की तादाद में कार्यकर्ताओं ने अशोक तंवर का गर्मजोशी से फूल माला व पगड़ी पहनाकर स्वागत किया वही मीडिया से रूबरू होते हुए अशोक तंवर ने भाजपा और कांग्रेस को कोसते हुए कई तंज कसे जिसमें दोनों पार्टियों को मिलीभगत राजनीति राजनीति करने के आरोप लगाए व कहा कि ये दोनों एक ही एएम है। वही इशारों इशारों में बाप बेटे पर तंज कसते हुए कहा की फिलहाल बाप ने बेटे को राज्यसभा सांसद बनाया है वह कांग्रेस की वजह से नहीं भाजपा के समर्थन से बना है वहीं क्षेत्रीय समस्याओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि क्षेत्र में माइनिंग माफिया हैवी है मैं खुद क्षेत्र का दौरा करके आया हूं और थोड़ा इंतजार करो काफी कुछ राज खुलेंगे मीडिया के सवालों पर जेजेपी के ऊपर तल्खी की बजाए नरमी ही नजर आई मीडिया ने काफी कुछ सवाल किए जेजेपी से संबंधित एक पर भी अशोक तंवर की तरफ से कोई तंज या विरोध दिखाई नहीं दिया साथ ही उन्होंने यह कहा कि मामला किसी का भी हो इस्तीफा केवल दुष्यंत का मांगा जा रहा है ऐसा क्यो दुष्यंत की तो मात्र 10 सीटें हैं भाजपा के पास तो 40 से भी ऊपर सीट है फिर लोग भाजपा से इस्तीफा क्यों नहीं मांगते । वही बरोदा उपचुनाव पर अशोक तवर का किस तरफ रुझान रहेगा पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अभी समय है और जो अच्छा व्यक्ति होगा उसका समर्थन करेंगे लेकिन दोनों ही पार्टियों कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों का समर्थन नहीं करूंगा फिलहाल पार्टी बनाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी कार्यकर्ताओं से रूबरू हो रहे हैं और आगे समय आएगा तब पता चलेगा कि क्या क्या होगा क्या नहीं होगा हालांकि फिलहाल जो है अलग पार्टी बनाने के मूड में ही दिखे इसलिए प्रदेश का भ्रमण किया जा रहा है और कार्यकर्ताओं की कड़ी से कड़ी जोड़कर एक मजबूत संगठन बनाया जाएगा वही कुछ दिन पहले नारनौल से भाजपा विधायक व राज्य मंत्री ओम प्रकाश यादव व तत्कालीन एसपी के विवाद पर अशोक तवर ने चुटकी लेते हुए कहा कि आपने देखा था कि किस तरह से जो लॉकडाउन में पकड़ी हुई शराब का कुछ हिस्सा वहां भी गया जो शराब अपना असर दिखाती है। Post navigation कांग्रेस शासित प्रदेशों में नहीं है साधु संत सुरक्षित: ओम प्रकाश यादव एसपी चंद्रमोहन को सम्मानित करेगा व्यापारी वर्ग