राजस्थान के जिले करौली के बुकना गांव में पुजारी को जिंदा जलाना राजस्थान सरकार पर कलंक

अशोक कुमार कौशिक

नारनौल । प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने कहा कि कांग्रेस शासित प्रदेशों में देश की जनता द्वारा सम्मानजनक निगाहों से देखे जाने वाला साधु समाज सुरक्षित नहीं है । राजस्थान प्रदेश के करौली जिले के बुकना गांव में में पुजारी को पेट्रोल छिड़ककर  गत रोज जिंदा जलाना इस बात का सबूत है।

श्री यादव ने कहा कि ऋषि मुनियों के देश भारत में भगवान के बाद साधु संत को बड़ी सम्मान जनक दृष्टि से देखा जाता है व साधुओं की पूजा की जाती है। उन्होंने कहा कि गत अप्रैल माह में ब्रह्मलीन संत को समाधि देने जाते वक्त रास्ते में पुलिस की मौजूदगी में कांग्रेस के समर्थन से चल रही महाराष्ट्र सरकार वाले प्रदेश महाराष्ट्र में 2 साधुओं की एक उग्र भीड़ द्वारा निर्मित हत्या कर दी गई। उन्होंने कहा कि साधु संत सन्यासी हमेशा शांतिपूर्ण ढंग से और जन सहयोग से राष्ट्र के विकास में योगदान देते हैं। साधु हमेशा समाज भाव और धर्म का संदेश देते हैं। साधु संत विश्व के कल्याण के लिए होते हैं उनको इस तरह कुरूरता और बर्बरता पूर्वक मारना देश धर्म व संस्कृति का अपमान है।

उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि लोगों की जान माल व सुरक्षा में नाकाम रहने वाली राजस्थान कांग्रेस सरकार को तुरंत बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाया जाये तथा जिले करौली के बुकना गांव में हुई साधु की हत्या के दोषियों को गिरफ्तार कर तुरंत कठोर से कठोर सजा दिलाई जाए जिन्होंने जमीन के लालच में एक साधु की निर्मम हत्या कर दी।

error: Content is protected !!