हांसी ,9 अक्तूबर । मनमोहन शर्मा जिला पुलिस कप्तान लोकेन्द्र सिंह ने आज सांय कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में बताया कि डाटा निवासी व्यापारी राममेहर पिछ्ले दिनों कार में लूटपाट व जलने की घटना में पुलिस को एक महत्व पूर्ण सुराग लगा है कि डाटा व्यापारी राममेहर जिन्दा है । वे छतीस गढ़ के बिलासपुर से आज 9 अक्तूबर दोपहर 3 बजें की फोटों पत्रकारों को दिखाई है । पुलिस ने उसे पकड़ लिया । जिला पुलिस कप्तान ने एक राष्ट्रीय समाचार पत्र को भी दिखाया । इस लूटपाट की वारदात की सूचना पुलिस को 6 अक्तूबर की है पुलिस कार में जले व्यवित के बारे में अभी तक कुछ नही पता चला है । 24 घन्टे में लूटपाट व मामले का खुलासा कर दिया । पुलिस मालले की तफ्तीश में लगी हुई । जला शव किस का है अभी तक पता नही लगा ।राममेहर से पुछताश में पता चलेगा कि जला शव किस का है याद रहे व्यापारी राममेहर हिसार से डाटा गांव में 10 लाख 90 हजार रुपए ले कर आ रहा था । रास्ते में लूटेरा ने पैसे व कार को आग लगा दी । जिसमें एक व्यवित जली अवस्था में शव मिला है ।पुलिस मामले की जांच कर रही है I Post navigation हाथरस किशोरी मनीषा को न्याय दिलाने के लिए सर्व कर्मचारी संघ ने मौन कैड़ल मार्च निकाला कार में व्यापारी के जिंदा जलाने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।