– कोविड-19 संक्रमण के चलते इस बार प्रतियोगिताएं आॅनलाइन की जाएंगी आयोजित। -एक महीने तक चलेगा बाल महोत्सव।

गुरुग्राम 09 अक्टूबर। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा 10 अक्टूबर से बाल महोत्सव के तहत आॅनलाइन प्रतियोगिताओं की शुरूआत की जा रही हैं जो 10 नवंबर तक चलेगी। कोविड-19 संक्रमण के चलते इस बार ये प्रतियोगिताएं आॅनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इन सभी प्रतियोगिताओं के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और प्रतिभागिता की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होगी।

बाल महोत्सव-2020 के बारे में जानकारी देते हुए जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं जिला उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार इन प्रतियोगिताओं को आॅनलाइन आयोजित करवाने का निर्णय लिया गया है ताकि बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान किया जा सके। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बच्चों का हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् के पोर्टल-  बीपसकूमसंितमींतलंदं.बवउध्इंसउंीवजेंअ पर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। प्रतियोगिता की नियम व शर्ते विभागीय पोर्टल पर अपलोड की गई हैं। इन प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए बच्चों को अपनी फोटो व वीडियो पोर्टल पर नियमानुसार अपलोड करनी होंगी। 

बाल महोत्सव में एक महीने के दौरान आयोजित होने वाली आॅनलाइन प्रतियोगिताओं का ब्यौरा देते हुए जिला बाल कल्याण अधिकारी नरेंद्र मलिक ने बताया कि यह महोत्सव शनिवार 10 अक्टूबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक चलेगा जिसमें बच्चे अपनी इच्छा के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि बच्चों के लिए बाल महोत्सव में सोलो डांस, एकल क्लासिकल डांस, एकल फिल्मी नृत्य , एकल लोकनृत्य, समूह नृत्य, फैंसी ड्रेस, समूह क्लासिकल नृत्य, ग्रुप फिल्मी नृत्य , ग्रुप नृत्य फोक, बेस्ट ड्रामेबाज, क्ले मॉडलिंग, कार्ड बनाना,  दीया मोमबती की सजावट, स्केच, पोस्टर मेकिंग, देशभक्ति समूहगान, सोलो देश भक्ति गीत,  निबंध लेखन, कलश सजावट, रंगोली, फेस पेंटिंग, फोटोग्राफी, बेबी शो आदि ऑनलाइन प्रतियोगिताएं रखी गई हैं।

 उन्होंने बताया कि अभिभावकों को भाग लेने वाले बच्चे की फोटो या वीडियो पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। वीडियो 2 से 3 मिनट से अधिक की नही होनी चाहिए। साथ ही वीडियो बनाते समय प्रतिभागी वीडियो में अपना नाम ,आयु सहित सभी आवश्यक जानकारी  जिले का नाम सहित अपलोड करें। इस बारे में अधिक जानकारी हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् की वैबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। 

error: Content is protected !!