गुरूग्राम, 9 अक्टूबर। जिला में कोविड-19 को लेकर किए जाने वाले सीरो सर्वे अध्ययन के लिए शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जगहों को चिन्ह्ति कर लिया गया है। यह सर्वे जल्द ही होगा ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितने प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यह सर्वे जिला के 16 कलस्टरों में 750 लोगों पर किए जाने की योजना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुरूग्राम के सिविल सर्जन डा. वीरेंद्र यादव ने बताया कि जिला में सीरो सर्वे अध्ययन के लिए तैयाारियां पूरी कर ली गई हैं। इस सर्वे के लिए किट प्राप्त हो चुकी है तथा ड्यूटी पर तैनात होने वाले स्टाफ को भी टेªनिंग दी जा चुकी है। जैसे ही राज्य सरकार से सर्वे के लिए तिथि निर्धारित होगी, यहां पर सर्वे का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुरूग्राम जिला के 4 शहरी क्षेत्रों तथा 12 ग्रामीण क्षेत्रों में यह सर्वे किया जाएगा। शहरी क्षेत्र में जिन 4 क्षेत्रों में यह सर्वे किया जाएगा उनमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(यूपीएचसी) फाजिलपुर, यूपीएचसी क्षेत्र खांडसा, यूपीएचसी नाहरपुर रूपा तथा यूपीएचसी राजेन्द्रा पार्क आदि शामिल है। उन्होंने बताया कि जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (पीएचसी) गुड़गांव गांव, डूंडाहेड़ा,चैमा ग्रामीण क्षेत्र, गढ़ी हरसरू, चंदू, बुढे़ड़ा, भौंडसी, रिठौज, ढाणी रिठौज, कासन, मानेसर, नैनवाल में सीरो सर्वे अध्ययन करवाया जाएगा। डा. यादव ने बताया कि सीरो सर्वे के अंतर्गत ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में 750 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच करके देखा जाएगा कि उनमें कोरोना महामारी से लड़ने के लिए एंटीबाॅडिज विकसित हुई हैं अथवा नहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए घर से बाहर निकलते ही मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का अवश्य पालन करें अर्थात् एक-दूसरे के बीच उचित दूरी बनाए रखें। जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि 10 साल से कम उम्र के बच्चे तथा 65 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, गर्भवती महिलाएं तथा अन्य गंभीर बिमारियों से पीड़ित व्यक्ति घरों से बाहर ना निकलें, केवल मैडिकल इमरजेंसी के लिए ही बाहर आएं। इसके अलावा, व्यक्ति मुंह, आंख, नाक को ना छूए और लगातार हाथ धोता रहे या अल्कोहल बेस्ड सेनिटाइजर से हाथ साफ करता रहे। यदि व्यक्ति को कोरोना संक्रमित मरीज की जानकारी है तो उसके संपर्क में आने से बचे। डा. यादव ने कहा कि यदि सभी जिलावासी कोरोना प्रोटोकोल का सही ढंग से पालन करेंगे तो हम कोरोना पर जीत हासिल कर पाएंगे। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे घर से बाहर आने पर फेस मास्क का प्रयोग करें और एक-दूसरे के बीच दो गज की दूरी रखना सुनिश्चित करें। इसके अलावा, अपने मुंह, नाक या चेहरे पर तब तक हाथ ना लगाए जब तक साबुन से अच्छी तरह धो ना लें या सैनिटाइजर से अपने हाथों को सैनिटाइज ना कर लें। Post navigation बाल महोत्सव के तहत आनलाइन प्रतियोगिताएं 10 अक्टूबर से शुरू-उपायुक्त अमित खत्री मारपीट कर गाड़ी लूटने वाले दो बदमाशों को दबोचा