– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 2 अक्तुबर से 17 अक्तुबर तक चलाए जा रहे विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मेयर ने स्वच्छता सैनिकों का किया सम्मान एवं जताया आभार गुरूग्राम, 7 अक्तुबर। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद के नेतृत्व में बुधवार को वार्ड-21 में विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत मेयर ने निगम पार्षदों, गणमान्य व्यक्तियों एवं स्वच्छता सैनिकों के साथ सफाई करके आमजन को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। विशेष स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मेयर मधु आजाद ने नगर निगम गुरूग्राम के स्वच्छता सैनिकों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया तथा शहर को साफ-सुथरा बनाने के लिए किए जा रहे उनके कार्यों के प्रति उनका आभार जताया। मेयर ने कहा कि स्वच्छता सैनिक प्रात: 7 बजे से अपनी ड्यूटी शुरू करते हैं तथा गुरूग्राम को साफ-सुथरा बनाने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। ऐसे में हम सभी की यह नैत्तिक जिम्मेदारी बनती है कि हम उनका सम्मान करें। मेयर ने कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए शहरवासियों की भागीदारी होना बहुत ही आवश्यक है। शहर का प्रत्येक नागरिक स्वच्छता को अपनी नैत्तिक जिम्मेदारी समझे तथा ना तो स्वयं इधर-उधर कचरा फैलाए और ना ही दूसरे को फैलाने दे। अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कचरा फैलाता है, तो उसे ऐसा करने से रोकें। इससे एक ओर जहां हमारा शहर स्वच्छ बनेगा, वहीं दूसरी ओर शहर के नागरिक भी स्वस्थ रहेंगे। मेयर ने कहा कि सरकार के दिशा-निर्देशानुसार नगर निगम गुरूग्राम द्वारा 2 अक्तुबर से विशेष स्वच्छता पखवाड़े की शुरूआत की गई है, जो 17 अक्तुबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत सीवरेज लाईनों, ड्रेनेज लाईनों की सफाई करवाई जाएगी। इसके तहत सुपर सकर मशीनों और जैटिंग मशीनों को लगाया गया है। इसके साथ ही जिन स्थानों पर कचरा पड़ा हुआ है, उन स्थानों की विशेष सफाई करवाकर वहां पर हरियाली विकसित की जाएगी तथा लोगों के बैठने के लिए बैंच आदि रखवाए जाएंगे। मेयर ने बताया कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा वेस्ट-टू-आर्ट परियोजन की भी शुरूआत की गई है। इसके तहत वेस्ट सामान से पहली स्वच्छता वाटिका सैक्टर-4/7 डिवाईडिंग रोड़ पर बनाई गई है। उन्होंने बताया कि सैक्टर-14 स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र बोस पार्क में वेस्ट-टू-आर्ट प्रोजैक्ट की भी शुरूआत की गई है। इस मौके पर गांव चक्करपुर के पूर्व सरपंच एवं भाजपा नेता अनिल यादव, निगम पार्षद धर्मबीर, नीरज यादव सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। Post navigation सुबे गुर्जर गैंग के 03 कुख्यात शॉर्प शूटरों को मुठभेङ के बाद गुरुग्राम पुलिस टीम ने किया काबू परिवार पहचान पत्र के लिए डेटा अपडेट करने को लेकर वीडियो कान्फ्रेंसिंग आयोजित