भारी मात्रा में गाँजा सहित, गाँजा सप्लाई करने वाले 03 आरोपियों को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।. आरोपी विशाखापट्नम, आन्द्रा-प्रदेश से 02 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से गांजा लाकर गुरुग्राम में 10-15 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से करते थे सप्लाई।, आरोपियों के कब्जा से कुल 59 किलोग्राम गाँजा व 01 कार (वैगन-आर) पुलिस टीम द्वारा की गई बरामद। दिनांक 29.09.2020 को निरीक्षक नवीन कुमार, प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से निम्नलिखित 03 आरोपियों को पीर चौक पटौदी रोङ, गुरुग्राम से भारी मात्रा में अवैध गाँजा सहिता काबू करने में बङी सफलता हासिल की हैः- हरेन्द्र उर्फ काला पुत्र बृजपाल निवासी मकान नं. 185, गली नं. – 5, रोशन विहार, नजदीक बी.डी.ओ. ऑफिस नजफगढ, दिल्ली।भूपेन्द्र पुत्र निहार सिंह निवासी झीमर वाला मोहल्ला, बोम्बे वाली गली, मेन मार्केट बहादुरगढ, थाना बहादुरगढ, जिला झज्जर।राकेश उर्फ गन्जा पुत्र नानक चन्द निवासी झीमर वाला मोहल्ला, बोम्बे वाली गली, मेन मार्केट बहादुरगढ, थाना बहादुरगढ, जिला झज्जर। आरोपियों के कब्जा से अवैध गाँजा बरामद होने पर आरोपियों के खिलाफ थाना सैक्टर-10, गुरुग्राम में एन.डी.पी.एस. एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके कब्जा से बरामद हुआ गांजा ये विशाखापट्नम, आन्द्रा-प्रदेश से 02 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से लेकर आए थे। इस गाँजा को यह गुरग्राम में 10 से 15 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से स्पलाई करने के लिए आए थे, किन्तु गुरुग्राम में आते ही इन्हें गाँजा सहित पुलिस ने पकङ लिया। आरोपियों के कब्जा से पुलिस टीम ने कुल 59 किलोग्राम गाँजा व 01 कार (वैगन-आर) बरामद की है। आरोपियों को आज दिनांक 30.09.2020 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अभियोग अनुसंधानाधीन है। Post navigation बेरोजगार युवाओं के लिए मत्स्य पालन है अत्यंत लाभदायक, 40 से 60 प्रतिशत तक मिलेगी सब्सिडी- उपायुक्त ब्लाईन्ड मर्डर की गुत्थी, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने सुलझाई