फर्रूखनगर को स्वच्छता के मामले में हरियाणा का टाॅप बनाएंगे. उनका फूलमालाओं व पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया फतह सिंह उजालापटौदी । फर्रूखनगर नगरपालिका सचिव के के राव के पदउन्नति के बाद से रिक्त पडे सचिव पद को सुशील भुक्कल ने संभाल लिया है । नपा प्रांगण में पहुंचने पर स्टाफ, पार्षदों और शहर के गणमान्य लोगों ने उनका फूलमालाओं व पुष्प गुच्छ भेंट करके स्वागत किया । इस मौके पर सचिव भुक्कल ने कहा कि जल्द ही फर्रूखनगर स्वच्छता के मामले में हरियाणा के मानचित्र पर नंबर वन पर काबिज होगा । इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों और शहरवासियों के सहयोग की विशेष आवश्यकता होगी । उन्होने बताया कि सफाई व्यवस्था के क्षेत्र में डोर टू डोर कुडा उठाने के लिए टेंडर खोल दिए है । अब घरो से ही गीला सुखा अलग अलग लिया जाएगा ताकि सफाई के साथ नपा की कमाई का जरिया खाद के रूप में बढ़ाया जा सके । उन्होने कस्बावासियो से अपील करते हुए कहा कि वह चुल्हा टैक्स, सरकारी दुकानो का किराया समय पर जमा कराये साथ ही बिना नकसे पास कराये कोई भी भवन, दुकान आदि का निर्माण ना करे । ताकि नपा के राजस्व को क्षति ना पंहुचे । नपा कर्मचारियो को हिदायत देते हुए कहा कि नपा कार्यालय में संबधित कार्य के लिए आने वाले फरियादी को बार बार चककर लगाने की परिपाठी में बदलाव लाये और लोगों के कार्य तत्काल करने की रिवाज बना ले प् उन्होने कहा कि विकास कार्यो में किसी प्रकार की देरी या कोताई बर्दास्त नही होगी । Post navigation पढेगा मेवात, बढेगा मेवात। मंगलवार को संशोधित कंटेनमेंट जोन आदेश जारी, 20 कंटेनमेंट जोन बनाए गए