भिवानी/शशी कौशिक

 भिवानी जिले में आज सोमवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। अब तक जिले में कुल 2681 कोरोना पॉजिटिव हो चुके है, जिसमें से 2402 ठीक हो चुके है। अब जिले में कोरोना के 245 एक्टिव केस है। खबर लिखे जाने तक सोमवार को जिले से 700 सैम्पल लिए जा चुके है। वही जिले में 34 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए है।

सिविल सर्जन ने बताया कि भिवानी जिले में सोमवार को खबर लिखे जाने तक 4 नए कोरोना पॉजिटिव के केस सामने आए है। जिनमें से 1 कृष्णा कालोनी भिवानी से 38 वर्षीय महिला है जो कि सरकारी स्कूल तोशाम में अध्यापिका है। यह प्रतिदिन भिवानी से तोशाम आती-जाती है। इसकी अन्य कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। 1 संजीव कालोनी भिवानी से 45 वर्षीय महिला है जो कि सरकारी स्कूल तोशाम में जेबीटी अध्यापिका है। यह प्रतिदिन भिवानी से तोशाम आती-जाती है। इसकी अन्य कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। 1 गांव पुर से 41 वर्षीय व्यक्ति है जो कि सरकारी स्कूल भुरटाना में जेबीटी अध्यापक है और यह प्रतिदिन पुर से भुरटाना आता-जाता है तथा 1 बैंक कालोनी भिवानी से 42 वर्षीय महिला है जो कि गृहिणी है। यह 26 सितम्बर से सुखदा हस्पताल हिसार में दाखिल है।

error: Content is protected !!