वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र, 2 अक्टूबर : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर विश्वविद्यालय के श्रीमद भगवद गीता सदन के प्रांगण में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा, कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा व विश्वविद्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने महात्मा गांधी को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि 2 अक्टूबर का दिन हर भारतवासी के लिए महत्व रखता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए दुनिया को एक नया रास्ता दिखाया। इस मौके पर सभी ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. दिनेश कुमार, प्रो. नीलम ढांडा,, प्रो. जसबीर ढांडा, प्रो. महाबीर रंगा, प्रोफेसर परमेश कुमार, मुख्य सुरक्षा अधिकारी प्रो.. अनिल गुप्ता, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अंकेश्वर प्रकाश, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. विवेक चावला, उपनिदेशक डॉ. गुरचरण सिंह, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. नीरज बातिश, डॉ. हरविंदर सिंह लोंगोवाल, मुनीश खुराना, सहित शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!