रोड शो में सांसद हेमा मालिनी और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने जनता से की वोटों की अपील

रोड शो में उमड़ी भीड़ ने सीएम नायब सैनी को दिया प्रचंड जीत का आशीर्वाद

लाडवा 02 अक्टूबर। लाडवा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी एवं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार शाम को अपने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर लाडवा में भव्य रोड शो निकाला। जिसमें हज़ारों लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। नायब सिंह सैनी ने रोड शो के माध्यम से अपना शक्ति प्रदर्शन किया। इस रोड शो में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ मथुरा की सांसद एवं प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी भी शामिल हुई। लाडवा में जगह-जगह रोड शो पर फूल बरसाकर लोगों ने जोरदार स्वागत किया और मुख्यमंत्री नायब सैनी को प्रचंड जीत के लिए आशीर्वाद दिया। रोड शो के दौरान पूरे लाडवा शहर की सड़कों पर मुख्यमंत्री नायब सैनी, उनकी धर्मपत्नी सुमन सैनी और मथुरा सांसद हेमा मालिनी ने भ्रमण किया और भाजपा की शक्ति का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठ और लूट की राजनीति की है। कांग्रेस ने हरियाणा को झूठे वादे करके प्रताड़ित किया।

नायब सैनी बोले कि उनको केवल 56 दिन का समय मिला लेकिन इन 56 दिनों में ही इतने काम कर दिए कि कांग्रेस की बोलती बंद हो गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो ट्रेलर था 8 अक्टूबर के बाद पूरी फिल्म दिखाने का काम किया जाएगा। 8 अक्टूबर के बाद जब भाजपा सरकार तीसरी बार आएगी तो हरियाणा का तीव्र गति से विकास करवाया जाएगा। सांसद हेमा मालिनी ने लाडवा की जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 5 अक्टूबर को भाजपा को वोट देकर इस बार लाडवा में कमल खिलाने का काम करें और विकास की गारंटी मुख्यमंत्री नायब सैनी के हाथ मजबूत करें। हेमा मालिनी नें कहा कि अगर लाडवा में कमल खिलेगा तो लाडवा विधानसभा क्षेत्र और पूरे हरियाणा प्रदेश में विकास तेजी से आगे बढ़ेगा। लाडवा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी नायब सैनी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें लाडवा हलका की सेवा करने का मौका मिला है। प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनना तय है और लाडवा हलके और पूरे हरियाणा प्रदेश का सर्वांगीण विकास उनका मुख्य उद्देश्य है। जनता के आशीर्वाद के साथ वे लाडवा विधानसभा क्षेत्र में विकास को तेजी से आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!