भिवानी/मुकेश वत्स

 कोरोना वायरस की इस विश्वव्यापी आपदा में हर व्यक्ति व सामाजिक संगठन किसी न किसी रूप में सामाजिक दायरे में अपना योगदान दे रहा है ऐसी ही एक मुहिम भिवानी के रक्तवीर राजेश डुडेजा व रक्तवीर मनीष वर्मा ने शुरू की हुई है। यें दोनो खुद भी रक्तदान करते है तथा अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहते हैं।

मनीष वर्मा ने बताया कि आज भिवानी में कई मरीजों  को रक्त की जरूरत पड़ी तो एक काल पर 20 लोग सामने आए और रक्तदान किया।आज प्लेटलेस डोनेट करने पहुंचे युवाओं के नाम आशीष कुमार देवनगर कॉलोनी से व अमित कुमार दिनोद गेट से व अंकित नाथूवास व विकास सोनी भिवानी से पहुंचे। आज के मरीजों को डेंगू की वजह से प्लेट्लेस्स कम होने की शिकायत थी। रक्तवीर राजेश डुडेजा ने बताया कि हमारे रक्त से किसी की जान बच जाए इससे बड़ा धर्म और क्या हो सकता है। भविष्य में भी किसी को रक्त की जरूरत होती है तो हम उसके लिए तैयार हैं। सभी को जीवन में बार-बार रक्तदान करना चाहिये।

error: Content is protected !!