भिवानी/मुकेश वत्स  

अखिल भारतीय किसान सभा, भिवानी के निणर्यानुसार विभिन्न कारणों किट, जल भराव, झुलसा व उगेला आदि से खराब हुई विभिन्न फसलों कपास, ग्वार व मुंग-मोठ के खराबे कि स्पेशल गिरदावरी कर किसानों के नुकसान की भरपाई कि मांग को लेकर आज से अनिश्चितकालिन धरना जिला उपायुक्त कार्यालय कि सामने शुरू किया। आज के धरने की अध्यक्षता करण सिंह जैनावास व छोटू राम पुनियां ने की व मंच संचालन मा. रघुबीर भेरा व राजबीर बुडानियां ने किया।

किसानों की मागों-धरने का समर्थन एन. एस. यू. आई ने जलूस की शक्ल में धरने में शामिल होकर तीन किसानों के खिलाफ कानूनों का विरोध स्वरूप नारेबाजी के साथ किया। छात्र नेता राकेश शर्मा ने विचार रखे। धरने पर उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए किसान सभा जिला प्रधान करतार ग्रेवाल व राज्य उप प्रधान मास्टर शेर सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार के पक्षपात पूर्ण रवैये कि कड़े शब्दों में निन्दा करते हुए कहा की सरकार किसानों में फुट डालने का प्रयास कर रही है, हिसार जिले के तो विभिन्न कारणों से विभिन्न फसलो कि स्पेशल गिरदावरी के आदेश जारी कर दिये हैं। किसान सभा की मांग हैं कि अविलम्ब सभी कारणों से सभी खराब फसलों की स्पेशल गिरदावरी कर किसानों के हुए नुकसान कि भरपाई हो। किसान विरोधी तीनों कृृषि कानून व बिजली कानून 2020 वापिस लिए जाए, इन कानूनों से देश के किसान व मेहनतकश कि कमर टुट जाऐगी। जब तक सरकार इन कानूनों को वापिस नही लेगी किसानों का आन्दोलन जारी रहेगा।

error: Content is protected !!