भिवानी/शशी कौशिक  

गांवों में पिछले दिनों सफेद मक्खी व अन्य कारणों से बर्बाद हुई खरीब की फसल की विशेष गिरदावरी जल्द करवा कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। क्षेत्र के किसानों के साथ किसी भी तरह भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। यह बात विधायक नैना सिंह चौटाला ने जारी विज्ञप्ति में कही। नैना सिंह चौटाला ने बाढडा हल्के के सभी गांवों में खराब फसल की विशेष गिरदावरी के लिए आदेश पहले ही जारी कर दिए गए हैं। उन्होने कहा कि किसान हितों को लेकर मौजूदा प्रदेश सरकार पूर्णतय: गम्भीर है।

आगामी 1 अक्तूबर से सरकार एमएसपी पर बाजरे की खरीद शुरू करने जा रही है। एमएसपी पर बाजरा खरीद शुरू होने के साथ ही उन फर्जी किसान हितैषियों को भी करारा जवाब मिलेगा, जो पिछले कई दिनों से किसान को बहकाने का प्रयास कर रहे हैं। विरोधी राजनीतिक दल के लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं। परंतु तीनों अध्यादेशों आने के बाद सरकार द्वारा एमएसपी बढाना और फिर बढें हुए भाव पर सभी फसलों की खरीद होने से इन लोगों के किसान विरोधी चेहरे बेनकाब हो गए हैं।

error: Content is protected !!