अशोक कुमार कौशिक नारनौल। नीरपुर निवासी वरिष्ठ साहित्यकार रघुविंद्र यादव के दूसरे कुण्डलिया छंद संग्रह “कुण्डलिया कुमुद” का लोकार्पण आज हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर प्रोग्रेसिव मेडिकल स्टूडेंट्स एसोसिएशन, दिल्ली की अध्यक्षा अलका यादव द्वारा किया गया। गौरतलब है कि रघुविंद्र यादव के तीन दोहा संग्रह, दो कुंडलिया छ्न्द संग्रह और दो लघुकथा संग्रह सहित अब तक कुल 17 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं, जिनमें से तीन कोरोना काल में प्रकाशित हुई हैं | “कुण्डलिया कुमुद” उनका दूसरा कुण्डलिया छंद संग्रह और कुल मिलाकर 15 वीं पुस्तक है जो आज लोकार्पित की गयी| अभी दो पुस्तको का लोकार्पण होना शेष है। आज लोकार्पित हुई पुस्तक में 242 छंद प्रकाशित हुए हैं| रघुविंद्र यादव शोध और साहित्य कि राष्ट्रीय पत्रिका बाबूजी का भारतमित्र के सम्पादक भी हैं। Post navigation फिरौती मांगने के मामले में गैंग लीडर प्रदीप उर्फ अन्ना गिरफ्तार मारुति उद्योग स्थापित करवाने के साथ साथ फ़िल्म सीटी बनाने की हो घोषणा