– बोले, न्यूए चालेंगी मंडी, न्यूए होगी खरीद, न्यूए होगी किसान की बढ़ती. – प्रधानमंत्री व केंद्रीय कृषि मंत्री का जताया आभार

चंडीगढ़, 21 सितंबर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि एमएसपी वृद्धि की घोषणा से किसानों में विपक्षियों द्वारा पैदा किया भ्रम टूट गया है। उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आभार जताया। साथ ही हरियाणवी लहजे में एक ट्वीट भी किया, जिसमें कहा कि ‘न्यूए चालेंगी मंडी, न्यूए होगी खरीद, न्यूए होगी किसान की बढ़ती।’

सोमवार को जारी बयान में धनखड़ ने कहा कि रबी फसलों के एमएसपी में बढ़ोतरी कर केंद्र सरकार ने किसान हितैषी होने की अपनी परंपरा को दोहराया है। तीन अध्यादेश पर किसानों को बरगला रहे विरोधी दलों के नेताओं को भी आईना दिखा दिया है।

उन्होंने कहा न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य में उच्‍चतम बढ़ोतरी की घोषणा मसूर के लिए (300 रू./क्‍विंटल) के साथ-साथ चना तथा रेपसीड और सरसों (प्रत्‍येक के लिए 225 रू./क्‍विंटल) एवं जौ के लिए 75 रू./ क्‍विंटल तथा गेहूं के लिये 50 रू./क्‍विंटल की वृद्धि की घोषणा की गई है।

error: Content is protected !!