मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने किया ई बुक का विमोचन 
आपदा में सेवा का अलग ही महत्व, सेवा करना स्वभाव होना चाहिए  : मनोहर लाल 
 जनसेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं : ओमप्रकाश धनखड़ 

 चंडीगढ़, 21 सितम्बर 2020कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा किए गए जनसेवा के कामों पर बनी एक डिजिटल पुस्तक (ई-बुक) का लोकार्पण मुख्यमंत्री मनोहर लाल और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने सोमवार को चंडीगढ़ स्थित पार्टी कार्यालय में किया l भारतीय जनता पार्टी द्वारा तैयार की गई इस ई-बुक में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना के समय लगे लॉकडाउन में किए गए जनसेवा के कामों और कार्यकर्ताओं के अनुभवों का संकलन किया गया है l इस ई-बुक को पार्टी की आधिकारिक वैबसाइट www.hr.bjp.org पर जाकर डाऊनलोड भी किया जा सकता है और उसके नाते कोई सुझाव भी दिया जा सकता है l 

ई-बुक का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी के समय में जब पूरी मानवता ही संकट में थी तब भाजपा कार्यकर्ता ने आगे बढ़कर सेवा के काम संभाला, लोगों की मदद की l आपदा के समय की गई सेवा का अलग ही  महत्व होता है l उन्होंने कहा कि जिस तरह भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपनी परवाह किए बिना जो जनसेवा की है उसके लिए वे बधाई के पात्र है l कोरोना महामारी के विकट समय में सरकार और संगठन ने मिलकर काम किया और जरुरतमंद लोगो तक सहायता पहुँच पाई l उन्होंने कहा कि वैसे तो नेकी करके कुए में डालने वाली कहावत है परन्तु हमारे बाद समाज के काम में आने वाले लोगों को जनसेवा की प्रेरणा मिलती रहे इसके लिए ई-बुक का कॉन्सेप्ट बहुत ही अच्छा है l

 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है l भाजपा का कार्यकर्त्ता इसी कारण दूसरे राजनितिक दलों से अलग है और सेवा ही संगठन का भाव मन में रखकर काम करता है l इसके लिए भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्त्ता बधाई का पात्र है l उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जिंदगी रुक गई थी l परन्तु इस कठिन समय में  भी समाज के हर वर्ग ने आगे आकर एक दूसरे का सहारा बनने का काम किया l  उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी जनसेवा के लिए अभियान चलाया और लगभग 8 लाख प्रवासी भाईयों को उनको उनके घर पहुँचाने में सरकार के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर काम किया l हमारे सेवा अभियान में समाज से कई लोग जुड़े और साथ लगकर काम किया है l  फ़ूड पैकेट्स, मास्क, सैनिटाइजर, राशन, सब्जी मंडियों और अनाज मंडियों में व्यवस्था के नाते कही भी देखा वही भाजपा का कार्यकर्त्ता सेवा के कामों में आगे मिला है, एकात्म मानववाद के सिधांत पर काम करते हुए भाजपा कार्यकर्त्ता निस्वार्थ भाव से मानवता की सेवा में लगा रहा l  हमारी बहनों ने भी अपने घर से ही लाखों की संख्या में मास्क बनाकर वितरित किए l विषम परिस्थितियों में भाजपा के कार्यकर्ता द्वारा किया गया यह देवदुर्लभ काम ही संगठन की पहचान है l 

डिजिटल पुस्तक के इस विमोचन कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल, भाजपा के प्रदेश मीडिया सह प्रभारी रणदीप घणघस, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता संजय शार्मा, भाजपा नेता प्रवीण अत्रे, भाजपा नेता रमणीक सिंह मान,भाजपा आई टी विभाग के प्रदेश संयोजक अरुण सैनी,  अरविंद सैनी,  श्याम यादव, पंचकूला के जिलाध्यक्ष अजय शर्मा और भाजपा नेता संजय आहूजा समेत दर्जन भर नेता मौजूद थे l 

शीघ्र ही जिलों और मंडल स्तर पर बनी ई-बुक का होगा विमोचन 

 डिजिटल पुस्तक के तैयार करने की टीम के संयोजक भाजपा के प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल ने बताया कि प्रदेश स्तर की “सेवा ही संगठन” ई-बुक के बाद अब जिला स्तर और मंडल स्तर पर भी तैयार की गई डिजिटल पुस्तक का भी विमोचन शीघ्र ही होगा l जिलों में अलग-अलग मंडलों में किए गए सेवा के कामों और उनमे सहभागी कार्यकर्ताओं के अनुभवों का होगा संकलन l  जनसेवा के कामों पर ई-बुक तैयार करना राजनीति से हटकर एक अलग कॉन्सेप्ट है

error: Content is protected !!