–कमलेश भारतीय आखिरकार सुशांत सिंह राजपूत के मामले की सुनवाई के बीच मी टू फिर लौट आया । इस बार एक्ट्रेस पायल घोष ने उड़ता पंजाब के डायरेक्टर और नारीवादी अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाये हैं । यहां तक कहा कि अनुराग कश्यप कहते थे कि फिल्मी दुनिया में यह बहुत मामूली बात है । मेरे एक फोन पर ऋचा चड्ढा, माही गिल और हुमा कुरैशी भागी चली आती हैं । इस बात का विरोध करने के बावजूद अनुराग कश्यप ने यौन शोषण किया और यह बात सन् 2015 की है । इतने वर्ष इसलिए चुप रही कि मुझे बोलने नहीं दिया गया परिवारजनों व परिचितों की ओर से । अब इसलिए बोली कि नयी पीढ़ी फिल्मी दुनिया की हकीकत देख समझ ले । वाह । आरोप सही हो सकते हैं । पर फिल्मी दुनिया तो सुशांत सिंह राजपूत के केस के बाद ऐसी जगह पहुंच गयी है जहां कोई भूले से भी आना न चाहे । क्यों कोई आना चाहेगा ? ड्रग्स माफिया , ग्लैमर के बीच यौन शोषण और अनेक तरह के मामले । जैसे कि कंगना रानौत ने कहा कि दो मिनट के सीन के लिए आइटम नम्बर और वह भी हीरो के साथ रात बिताने के बाद । इसके बाद भी कोई भले घर की लड़की इस फिल्मी दुनिया के कीचड़ में फंसेगी? क्यों फंसेगी ? वैसे कंगना रानौत ने पायल घोष का समर्थन किया है और सांसद व भोजपुरी एक्टर रवि किशन ने भी । दूसरी ओर अनुराग कश्यप की पूर्व पत्नी खड़ी हैं । समर्थन में । तापसी पन्नू भी । कंगना रानौत ने उर्मिला कश्यप को पोर्न स्टार बोला तो डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा आए और कहा कि उर्मिला अपनी टेलेंट सिद्ध कर चुकी है । यदि जया भादुड़ी ने कहा कि जिस थाली में खाते हो , उस थाली में छेद करते हो तो दूसरी ओर से जया प्रदा निकल आईं । कंगना और रवि किशन ने अपनी अपनी थालियां दिखाईं । हेमा मालिनी आईं । जया भादुड़ी का साथ देने । संजय राउत को राहत मिली । वे भी आए । मनविंदर सिंह सिरसा भी आए और आरोप दोहराये, वीडियो दिखाया कि करण जौहर की ड्रग पार्टी में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण , विक्की कौशल, मलायका अरोड़ा, अर्जुन कपूर कितने सितारे पहचान में आ रहे हैं । एनसीबी इनसे पूछताछ करे । एनसीबी अब सारा अली खान और रकुल प्रीत और खंबाटा की ओर जाने की तैयारी में है । इनके बाद करण जौहर की पार्टी का नम्बर भी लगेगा । स्वच्छता अभियान चालू आहे । यही तो रवि किशन चाहते हैं । अब संसद मे पायल घोष का मुद्दा भी उठायेंगे । अनुराग कश्यप को गिरफ्तार करने की मांग सिरसा कर चुके हैं और मंगलवार को पायल पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने वाली हैं । यानी ग्लैमर का तड़का लगता रहेगा । रिया चक्रवर्ती ने पच्चीस नामों की लिस्ट दी है जो ड्रग पार्टियों में शामिल होते थे । सुशांत सिंह राजपूत के केस के चलते मामला कहां से कहां तक पहुंच गया है । वैसे एक बात है कि क्या ये ड्रग पार्टियां या नशा सिर्फ फिल्मी सितारों तक ही सीमित है? नहीं । यह तो सारे वर्गों में अपनी जड़ें फैला चुका है , पांव पसार चुका है । फिर सिर्फ फिल्मी दुनिया पर फोकस क्यों ? क्योंकि ये फिल्मी सितारे नयी पीढ़ी के आइकाॅन होते हैं । इनको युवा फाॅलो करते हैं और इसलिए इनको आदर्श बने रहने के लिए जरूरी है कि ड्रग पार्टियों से दूरी बनायें । एक तरफ रकुल प्रीत योगा के लिए प्रेरित करती है वीडियो में तो दूसरी तरफ सुशांत की ड्रग पार्टिज का हिस्सा भी नज़र आती है । ऐसा भी कह रहे हैं कि पार्टियों में ट्रे में ड्रग ऑफर की जाती है । ऐसे माहौल मे कोई कब तक बच सकता है ? कंगना मानती है कि वह भी ऐसे लोगों में फंसी शुरू में और ड्रग लेने लगी । पर समय रहते संभली और फिर इनके चंगुल से निकल आई । अध्ययन सुमन अलग कह रहा है कि मुझे लत लगाने की कोशिश कंगना की ओर से हुई पर अब मुझे इसमें न घसीटो । मुझे नयी ज़िंदगी शुरू करने दीजिए , प्लीज । अब देखिए कितनी स्वच्छता आती है फिल्मी दुनिया में ,,,,,? अभियान चालू आहे Post navigation कृषि संबंधित तीन नए अध्यादेश, विधायक कुलदीप बिश्नोई के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिती की चेतावनी