20 सितंबर 2020.  स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में बताया सोमवार 21 सितंबर को प्रदेश कांग्रेस पार्टी हरियाणा के प्रत्येक जिला मुख्यालय पर तीन नए किसान कानूनों के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करके जिला उपायुक्तों के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर इन बिलों को रद्द करने की मांग करेगी1 

  विद्रोही ने कहा कि इसी कड़ी में सोमवार को रेवाड़ी में भी एक धरना-प्रदर्शन आयोजित करके जिला उपायुक्त को सभी कांग्रेसजन मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे1 सभी पार्टी कार्यकर्ता सुबह 10 बजे माडल टाउन में इक_े होकर जलूस की शक्ल में जिला सचिवालय तक जाएंगे1 कांग्रेस के सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं से अपील की वे एकजुट होकर किसान विरोधी इन बिलों के खिलाफ होने वाले धरना-प्रदर्शनों में भाग लेकर इस देश के अन्नदाता किसान का साथ दें1            

विद्रोही ने कहा कि मोदी सरकार ने जो तीन कृषि बिल पारित किए हैं वे किसानों के लिए घातक है1 उक्त बिलों के कानून बनने के बाद एक सुनियोजित ढंग से किसान को बड़े-बड़े पूंजीपतियों के रहमों करम पर छोड़ दिया जाएगा1 और कालांतर में न्यूनतम समर्थन मूल्य प्रणाली धीरे-धीरे खत्म कर दी जाएगी1 कृषि उत्पादन मंडी के खात्मे से किसानों को अनाज बेचने के लिए पूर्णतया बड़ी कंपनियों पर निर्भर रहना पड़ेगा1 जो प्रारंभ में तो बेशक एमएसपी से भी ज्यादा भाव किसान को दें1 पर ज्यो-ज्यो उनकी पैंट बढ़ेगी और किसान अपनी फसलें बेचने पर उन पर निर्भर हों जायेगा तो वे मनमाने भाव में किसान फसलें खरीदकर किसानों का शोषण करेंगे1

 विद्रोही ने कहा वहीं आवश्यक वस्तु अधिनियम के खत्म होने से संकट के समय जमाखोरी व्यापारी आवश्यक खाद्य वस्तुओं की जमाखोरी करके मनमाने भाव से उपभोक्ता को वस्तुएं देंगे1 जिसका खामियाजा देश के सभी 140 करोड लोग भुक्तेंगे1 भाजपा सरकार की नीयत साफ है तो वह किसान हित में काम करना चाहते हैं तो एक और कानून बनाकर यह सुनिश्चित क्यों नहीं करते कि सरकार द्वारा घोषित फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य किसानों को देना अनिवार्य होगा1 और जो भी एमएसपी से कम किसान फसलें खरीदेगा उसे जेल सजा होगी1         

 वहीं भाजपा के रोहतक के सांसद अरविंद शर्मा ने दमगज्जा मारा है कि भाजपा सरकार खुले मंच से किसान बिलो के विरोधियों से बहस को तैयार हैं1 विद्रोही ने कांग्रेस की तरफ से इस चुनौती को स्वीकार करते हुए हरियाणा भाजपा सरकार से आग्रह किया वह समय समय और स्थान तय करें कांग्रेस इन किसान विरोधी बिलों के खिलाफ भाजपा से बहस करने को तैयार हैं1 वहीं उन्होंने देश के सभी नागरिकों से अपील की 140 करोड़ देशवासियों की पेट की आग बुझाने वाला अन्नदाता किसान इस समय इन किसान विरोधी बिलो के कारण संकट में है1 इसलिए इन किसान विरोधी बिलों को वापिस करवाने के लिए सभी एकजुट होकर भाजपा-मोदी सरकार को मजबूर करें1 इसके लिए 21 सितंबर को हरियाणा के हर जिले में होने वाले धरना प्रदर्शनों में कांग्रेस व किसानों का साथ देने के लिए भारी तादाद में बढ़-चढक़र भाग ले1

error: Content is protected !!