कोविड-19 अपडेट……6 दिन में 12 मौत और 2174 पॉजिटिव केस दर्ज हुए

शनिवार को फिर कोविड-19 ने निगल ली तीन जिंदगी. .
देहात के इलाके में कोविड के 41 पॉजिटिव केस दर्ज.
शनिवार को गुरुग्राम में 360 नए पॉजिटिव केस दर्ज

फतह सिंह उजाला
पटौदी ।
    सितंबर माह का तीसरा सप्ताह और पूरे सप्ताह के 6 दिनों के अंदर कोरोना कोविड-19 के लगातार 300 से अधिक प्रतिदिन के पॉजिटिव दर्ज किए गए । इसी सप्ताह के दौरान 16 सितंबर बुधवार को रिकॉर्ड तोड़ 421 नए पॉजिटिव केस सामने आए । जारी सप्ताह की बात की जाए तो सोमवार से शनिवार तक के बीच में 6 दिनों के दौरान कोरोना कोविड-19 ने एक दर्जन लोगों की जिंदगी निगल ली है । वही इन्हीं 6 दिनों के अंदर 2174 नए कोविड-19 के पॉजिटिव केस दर्ज किए जा चुके हैं ।

शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है की बीते 24 घंटे के दौरान तीन लोगों की मौत हुई और 360 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं । जिला गुरूग्राम में करोना कोविड-19 के कारण मृतकों की संख्या 159 तक पहुंच गई है । सिटी से बाहर देहात के रहने वाले इलाके में भी शनिवार को 41 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं।  इनमें पटौदी ब्लॉक और सोहना ब्लॉक में पॉजिटिव केस की संख्या 20-20 स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताई गई है । वही फरुखनगर ब्लॉक में केवल मात्र एक ही नया पॉजिटिव केस दर्ज किया गया है ।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक अभी दी जिला गुरुग्राम में 2781 कोविड-19 के एक्टिव केस मौजूद है । वहीं बीते 24 घंटे के दौरान स्वस्थ होने वालों की संख्या 331 बताई गई है।  जारी सप्ताह में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की बात की जाए तो सोमवार को दो , मंगलवार को दो, बुधवार को दो, शुक्रवार और शनिवार को तीन-तीन लोगों की जान कोविड-19 की वजह से गई है । वही जारी सप्ताह में कोविड-19 के केस की बात की जाए तो सोमवार को संख्या 336, मंगलवार को 324, बुधवार को रिकॉर्ड तोड़ 421, गुरुवार को 394, शुक्रवार को 339 और अब शनिवार को यह संख्या 360 बताई गई है। जब से जिला गुरुग्राम में कोविड-19 की एंट्री हुई है तब से लेकर 19 सितंबर 2020 तक 17423 पॉजिटिव केस की पहचान की जा चुकी है । वही 14483 कोरोना कोविड-19 पीड़ित इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं।

You May Have Missed

error: Content is protected !!