फर्रूखनगर में बच्चों के दुश्मन बने बंदर

बंदरों के बढ़ते आतंक से लोग घरों में कैद

फतह सिंह उजाला

पटौदी।      नगरपालिका प्रशासन ने भले ही एक पखवाडे़ पहले बंदर पकड़वाने के नाम पर जगह-जगह पिंजरे लगाकर अभियान शुरू किया हो । लेकिन बंदरों का आंतक और उनकी बढ़ती तादाद पर रोक नही लग पाई है। आये दिन बंदरों का समुह लोगों को घर, गली, सड़क, बाजार में अपना शिकार बना रहे है ।

शहर में दो दर्जन से अधिक बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओ को बंदर काट चुके है । शुक्रवार देर सांय फरूखनगर के वार्ड दो निवासी दो वर्षीय वंशिका प्रजापति पुत्री नीरज वर्मा को 15 – 20 बंदरों के झुंड ने घेर लिया और और उसकी बाजू और कई जगह पर काट कर जखमी कर दिया । लोगों द्वारा बच्ची की चीख पुकार के बाद बंदरो को भगा । तब जाकर बच्ची की जान बची । बंदरों के बढ़ते आतंक के कारण लोग घरों में कैद हो कर रह गये है । पार्षद फेसबुक पर बंदर पकडवाने का श्रेय ले रहे है और गलियों में बच्चे बंदर काटने से लहुहान हो रहे है । जिसके चलते लोगों में नपा प्रशासन व पार्षदों के प्रति रोष है । कस्बा वासियों ने जिला उपायुकत से बंदर को पकडवाने की गुहार लगाई है ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!