– नगर निगम गुरुग्राम द्वारा नंदीधाम तथा कामधेनु दो गौशालाएं की जा रही हैं संचालित – मेयर ने गौशाला संचालन का कार्य कर रही संस्था के पदाधिकारियों से भी की बातचीत गुरुग्राम, 19 सितम्बर। गुरुग्राम की मेयर मधु आजाद ने शनिवार को निगम अधिकारियों की टीम के साथ नन्दीधाम तथा कामधेनु गौशालाओं का दौरा किया। मेयर ने गौशाला संचालन का कार्य संभाल रही संस्था के पदाधिकारियों से बातचीत की तथा उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा बनाई गई कामधेनु गौशाला में गायों की देखभाल की जा रही है, जबकि नन्दीधाम में नन्दी रखे गए हैं। इनकी देखभाल के लिए श्री चेतनदास गौसेवा संस्थान को जिम्मेदारी दी गई है। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा गौशालाओं में अतिरिक्त शेड लगाने का कार्य किया जाना है, जिसका एस्टीमेट मेयर की अध्यक्षता में गठित वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में रखा गया था। इसके तहत ही मेयर द्वारा शनिवार को अधिकारियों की टीम के साथ मौका निरीक्षण किया गया। मेयर ने गौशालाओं में गायों एवं नन्दी को अपने हाथों से चारा खिलाकर गौसेवा का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा कि हिन्दू धर्म मे गाय को माता की श्रेणी दी गयी है तथा गौसेवा को परम् धर्म बताया गया है। नगर निगम गुरुग्राम द्वारा संचालित इन गौशालाओ में बेसहारा गायों की देखभाल की जा रही है, जो कि एक बेहतर सेवा है। उन्होंने गुरुग्राम के प्रबुद्ध नागरिकों से आह्वान भी किया कि जब भी समय मिले गौशालाओं में जाकर गायों की सेवा अवश्य करें। इस मौके पर मेयर मधु आजाद के साथ गांव चक्करपुर के पूर्व सरपंच अनिल यादव, वार्ड-2 से राकेश यादव, पूर्ण यादव, नगर निगम गुरुग्राम के अधीक्षक अभियन्ता राधेश्याम शर्मा, कार्यकारी अभियंता धर्मबीर मालिक सहित निगम के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। Post navigation जिला न्यायालय परिसर में आयोजित हुई पहली ई-लोक अदालत किस आधार पर विश्वास करें किसान विधेयक को लेकर : माईकल सैनी