– सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान को भेज रहा था खुफिया जानकारियां  – स्पेशल टास्क फोर्स ने धारूहेड़ा से किया गिरफ्तार

रेवाड़ी । सोशल मीडिया के जरिए एक पाकिस्तानी हसीना से इश्क लड़ा बैठा सैनिक देश के लिए गद्दार बन गया। वह पाकिस्तान को भारतीय सेना की खुफिया जानकारी दे रहा था। एसटीएफ ने इस जवान को धारूहेड़ा से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रेवाड़ी जिले के गांव दखोरा का रहने वाला महेश करीब ढाई वर्ष पूर्व आर्मी की इंजीनियरिंग कोर में भर्ती हुआ था। करीब 1 वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी। सूत्रों ने बताया कि फेसबुक के माध्यम से उसकी एक पाकिस्तानी युवती से दोस्ती हो गई थी। फेसबुक प्यार जैसे-जैसे आगे बढ़ा, यह सैनिक देश के लिए गद्दारी करने पर उतारू हो गया।

इस समय वह जयपुर में तैनात था और कुछ दिन पूर्व ही अपने गांव छुट्टी लेकर आया था। छुट्टी आने के बाद भी वह पाकिस्तान को सोशल मीडिया के माध्यम से खुफिया जानकारी उपलब्ध कराता रहा। खुफिया एजेंसियों को महेश की करतूतों पर संदेह हो गया था। संदेह के यकीन में बदलने के बाद एसआईटी ने आखिरकार महेश को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान उससे देश की सुरक्षा से संबंधित कई राज खुलने की संभावना है।

error: Content is protected !!