मंडियों में एमएसपी पर ही होगी फसलों की खरीद: नरेंद्र तोमरअध्यादेश किसानों के हित में, आपके सुझाव सराहनीय बिल में करेंगे शामिल चंडीगढ़, 15 सितम्बर 2020, हरियाणा के किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के नेतृत्त्व में केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर से मिला। प्रतिनिधिमंडल में किसान संगठनों के अतिरिक्त हरियाणा के कृषि मंत्री जे पी दलाल, किसानों से सुझाव के लिए बनाई समिति के सदस्य सांसद बृजेन्द्र,सांसद धर्मबीर और सांसद नायब सैनी भी साथ रहे। इस प्रतिनिधिमंडल ने केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर के सामने कृषि अध्यादेशों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से आठ मांगे और सुझाव रखे द्य गौरतलब है कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की आगुवाई में कृषि अध्यादेशों को लेकर हरियाणा के किसानों के सुझाव केद्र तक पहुँचाने के लिए एक पहल की गई। केद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने पूरी बात पर बड़ी गंभीरता दिखाते हुए मुलाकात की और तीनों अध्यादेशों पर चर्चा करते हुए आश्वासन दिया कि इन अध्यादेशों से एमएसपी पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। उन्होंने कहा एमएसपी पहले की तरह रहेगी, मंडियों में खरीद पहले की तरह होगी। मंडी को लेकर और एमएसपी को लेकर कोई किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। अध्यादेश किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए ही बनाए गए है। ज्ञापन के साथ किसानों के सुझाव और मांगों को लेकर केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आपके सुझावों को भी शामिल करंगे और आपकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। Post navigation डिप्टी सीएम ने नए ऑरबिटल रेल कॉरिडोर की मंजूरी देने पर केंद्र का जताया आभार भाजपा राज में चंडीगढ़ का बुरा हाल -जगह जगह कूड़े का ढेर कहा है किरण खेर -सुष्मिता देव