गुरुग्राम के खांडसा गांव में स्थित एकलव्य की तप स्थली पर भव्य मंदिर व स्मारक के निर्माण के लिए गठित गुरुग्राम सांस्कृतिक गौरव समिति के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार राघव ने समिति के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं भाजपा नेता श्री पवन जांघू व अभिनेता श्री राज चौहान इत्यादि से विचार विमर्श करके सर्व सम्मति से नई कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे श्रीमति शम्मी अहलावत को वरिष्ठ उपाध्यक्ष , श्री ईश्वर मित्तल , श्री जयप्रकाश , संजय राघव व बीर सिंह को उपाध्यक्ष, व सतपाल राघव को महामंत्री चुना गया I इसके अतिरिक्त रंजीत सिंह को कोषाध्यक्ष, मंजीत नंबरदार को सह कोषाध्यक्ष दीपक गौड़ को प्रचार मंत्री, अवनीश राघव को सह प्रचार मंत्री दयानन्द जाखड़ को संघठन मंत्री का कार्यभार सौंपा गया I समिति के कार्यालय के रख रखाव व स्थानीय देख रेख की जिम्मेदारी मंदिर से काफी समय से जुडे़ मुकुल चौहान कार्यालय प्रभारी के रूप में संभालेंगे I इस अवसर पर अनेकों स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों की मौजूदगी में समिति के पूर्व महामंत्री श्री प्रियव्रत भारद्वाज ने समिति के सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी व सभी पुराने पदाधिकारियों को निवेदन किया कि सभी सदस्य इस नवनियुक्त कार्यकारिणी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मंदिर निर्माण में अपना पूरा सहयोग दें I इस उपलक्ष पर समिति के अध्यक्ष श्री सुनील कुमार राघव ने मंदिर का नक्शा साझा किया व सम्भावना जताई कि मंदिर निर्माण का कार्य लगभग एक सप्ताह में शुरू हो जायेगा व इस मंदिर को भव्य बनाने के लिए आर्थिक सहयोग की सरंचना भी सभी सदस्यों के साथ साझा की गई I Post navigation गुरुग्राम में युवा अग्रवाल सम्मेलन की बैठक सफलतापूर्वक संपन्न कोरोना की लड़ाई जीतकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल गए गुरुग्राम से चंडीगढ़।