गुरुग्राम 13 सितंबर : अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन, जिला गुरुग्राम के सदस्यों की बैठक धीरज गुप्ता एडवोकेट के निवास स्थान पर हरियाणा के युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गोपाल शरण गर्ग जी, अति-विशिष्ट अतिथि श्री सुधीर सिंगला (विधायक, गुरुग्राम) एवं श्री भानीराम मंगला जी (पूर्व चेयरमैन, हरियाणा गौ-सेवा आयोग) उपस्थित हुए।

बैठक को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग जी ने गुरुग्राम जिले के सभी युवाओं को वर्तमान समय में भगवान अग्रसेन जी के सिद्धांतों के महत्वों की जानकारी दी और साथ ही अग्रवाल सम्मेलन द्वारा किये जा रहे पूरे देश में समाज के हितों के कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। उन्होंने अग्र-भागवत के महत्व को समझाया एवं अग्रोहा शक्तिपीठ से लोगों के जोड़ने की भी अपील की एवं हरियाणा युवा सम्मेलन के प्रत्येक जिले में बढ़ते हुए काम की जानकारी भी युवाओं को दी। और आगे उन्होंने कहा कि युवा समाज की ताकत होते है और एक मजबूत समाज के निर्माण में अग्रवाल समाज के युवाओं को आगे आकर अपना योगदान देने की जरूरत है। और हरियाणा के हर एक युवा को अग्रोहा शक्तिपीठ पहुँच कर अपने गौरवमयी इतिहास को जानकर अपने अग्रवाल होने पर गौरवान्वित होना चाहिए, जिससे हर संकट की घड़ी में उससे प्रेरणा लेकर उसका मुकाबला कर सके।

सभी युवाओं ने अपने दोनों हाथ खड़े करके अग्रवाल सम्मेलन एवं अग्रोहा शक्तिपीठ से जुड़ने का आश्वासन दिलाया और साथ मिलकर सामाजिक कुरूतियों को दूर करने का भी संकल्प लिया। आगे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में एवं केंद्र में भारतीय जनता पार्टी को विजयी बनाने में अग्रवाल समाज का बहुत बड़ा योगदान रहा है, अतः हरियाणा सरकार में अग्रवाल समाज के 8 विधायक है उस अनुसार कम से कम 2 विधायकों को कैबिनेट मंत्री एवं समाज के कम से कम दस जिम्मेदार लोगों को प्रदेश में चेयरमैन बनाया जाए, ताकि अग्रवाल-वैश्य समाज एवं साथ जुड़े अन्य व्यापारियों की समस्याओं का समाधान हो सके और सरकार में उचित हक एवं सम्मान मिल सके।

बैठक के समापन में विधायक श्री सुधीर सिंगला जी ने पधारे सभी युवा प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया और राष्ट्रीय स्तर पर समाज की एकता के लिए अग्रवाल सम्मेलन से जुड़ने की अपील की।

इस अवसर पर बैठक मैं प्रदेश युवा अध्यक्ष विनोद जैन जी राष्ट्रीय वरिष्ठ युवा उपाध्यक्ष दीपक गुप्ता,युवा महामंत्री मोहित जैन प्रदेश कानूनी हेल्पलाइन संयोजक धीरज गुप्ता,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष अमित गोयल, अ.भा. उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच गुरुग्राम अध्यक्ष ईश्वर मित्तल, गुरुग्राम जिला अध्यक्ष राजीव मित्तल, गुरुग्राम महानगर युवा अध्यक्ष अजय जैन, जिला सचिव विकास गुप्ता, जिला संगठन मंत्री हेमंत गुप्ता, कपिल अग्रवाल, अमित गुप्ता, रितेश गर्ग, गिरीश सिंगला, वी.पी. अग्रवाल, डॉ. मनदीप किशोर गोयल, नरेश अग्रवाल, हरिकिशन गुप्ता, वरिष्ठ एडवोकेट रामावतार गुप्ता जी व दया चंद गुप्ता जी एवं अन्य गणमान्य पदाधिकारी एवं बंधुवर उपस्थित हुए।

error: Content is protected !!