-कमलेश भारतीय भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्त्ताओं पर दो दिन पूर्व कुरूक्षेत्र के निकट पिपली में हुए लाठीचार्ज ने हरियाणा की राजनीति को गर्मा दिया है । जहां विपक्ष सवाल उठा रहा है और निंदा/आलोचना कर रहा है , वहीं सरकार और इसके प्रतिनिधि इस पर विचार करने लगे हैं कि यह क्या कर बैठे ? भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष चढूनी समेत सौ से ऊपर लोगों को नामजद किया गया है और नौ लोगों पर केस दर्ज कर लिए गये हैं जबकि सांसद धर्मवीर सिंह , ब्रजेंद्र सिंह और कैप्टन अभिमन्यु तक इस पर सवाल उठाने लगे हैं । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने चेतावनी दी है कि यदि दस दिन के अंदर किसानों पर बनाये केस वापिस न लिए तो बड़ा आंदोलन शुरू कर देंगे । सैलजा का कहना है कि 21 सितम्बर को जिला मुख्यालयों पर तीन अध्यादेशों के खिलाफ धरने प्रदर्शन किये जायेंगे । रणदीप सुरजेवाला इसे सरकार के कफन में आखिरी कील बता रहे हैं । सरकार की चिंता स्वाभाविक है । बरोदा उप चुनाव सिर पर है और किसानों पर लाठीचार्ज का आदेश देते समय इसे कैसे भूला दिया गया ? सबसे मजेदार बात कही अनिल निज ने कि किसानों पर लाठीचार्ज हुआ ही नहीं । कोरोना की दुहाई भी दी जा रही है और जो भाजपा नेता जगह जगह भीड़ एकत्रित करते हैं उस समय कोरोना को कहां छोड़ देते हैं ? हालांकि भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व पूर्व कृषि मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने लाठीचार्ज को सही नहीं माना और कहा कि पुलिस अधिकारियों को संयम बरतना चाहिए था । बेशक उन्होंने भी कोरोना की दुहाई दी लेकिन जब वे हिसार आए थे तब उन्होंने आयोजकों को इस बारे में कुछ कहा था कि कोरोना के चलते भीड़ न जुटाना ? आपको भीड़ अच्छी लगती है तो किसान आंदोलन में भीड़ तो जुटेगी । आप नियमों का पालन करवाएं तो जनता और,किसान से भी कहने में दम हो । आप स्वयं पालन नहीं करते तो दूसरों को नसीहत कैसे ? सहयोगी जजपा ने भी लाठीचार्ज किये जाने की निंदा की है । दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसानों की पीड़ा को हम अपनी पीड़ा मानते हैं । इस पूरे मामले की जांच होनी चाहिए । इधर कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुलाम नवी आजाद को हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पद से मुक्त कर दिया है । इसके पीछे पत्र बम को माना जा रहा है । रणदीप सुरजेवाला का कद बढ़ा दिया गया महासचिव बना कर । इसका मतलब यह न निकाला जाए कि किसी का कद घटा दिया गया है । वैसे भी नयी पीढ़ी बनाम पुरानी पीढ़ी का विवाद बढ़ा है कांग्रेस में । कुछ बदलाव देखने को मिलने ही थे । जिसका पद मिला उसे मुबारक । जिसका छिना उससे कुछ और की उम्मीद । Post navigation झूठे केस दर्ज कर उल्टा किसानों को ही दोषी करार दे रही है भाजपा गठबंधन सरकार: अभय चौटाला हरियाणा डेंगू मरीजों के लिए नि:शुल्क सिंगल डोनर प्लेटलेट्स मामलें मेें उत्तरी क्षेत्र का पहला राज्य