पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष आपराधिक मामले में भारी कमी ।

दिनाँक 01.01.2019 से 05.09.2019 के मुकाबले इस वर्ष 01.01.2020 से दिनाँक 05.09.2020 तक अपराध विरुद्ध पर्सन, संपत्ति व चोरी के संबंध में दर्ज हुए अभियोगों का तुलनात्मक विश्लेषण किया गया। विश्लेषण से यह स्पष्ट हुआ है कि इस अवधि में पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष इन अपराधिक मामलों में कमी आई है। पिछले वर्ष 2019 के मुकाबले इस वर्ष 2020 में उक्त अवधि के दौरान निम्नलिखित प्रकार से कमी आई है:-

क्राइम अगेंस्ट पर्सन(हत्या, जानलेवा हमला, मारपीट इत्यादि):- वर्ष 2019 की इस अवधि में क्राइम अगेंस्ट पर्सन के कुल 175 अभियोग अंकित हुए थे, जो इस वर्ष 2020 में इसी अवधि में घटकर कुल 134 अंकित हुए है। इनमें से इस अवधि के दौरान वर्ष-2019 में हत्या के कुल 78 अभियोग व वर्ष 2020 में 58 अभियोग अंकित हुए, जो पिछले वर्ष के मुकाबले हत्या के कुल 19 अभियोग अंकित हुए। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष इस अवधि में क्राइम अगेंस्ट पर्सन के अपराधों में 23.42℅ की गिरावट आई है।

क्राइम अगेंस्ट प्रॉपर्टी (छीनाझपटी, लूट, सेंधमारी इत्यादि):- वर्ष 2019 में इस पीरियड में क्राइम अगेंस्ट प्रॉपर्टी के कुल 801 अंकित हुए थे, जो इसी अवधि में इस वर्ष 2020 में घटकर कुल 414 अभियोग अंकित हुए है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष इस अवधि में 48.3℅ की कमी आई है।

चोरी (वाहन चोरी, साधारण चोरी):- वर्ष 2019 में उपरोक्त अवधि के दौरान में चोरी के कुल 3705 अभियोग अंकित हुए थे, जो इस वर्ष 2020 में इसी अवधि में घटकर कुल 2303 अभियोग अंकित हुए। इनमें से पिछले वर्ष 2019 में कुल 2804 अभियोग व इस वर्ष 2020 में कुल 1742 अभियोग वाहन चोरी के है। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष इस अवधि में 37.9℅ की कमी आई है।

अवैध हथियार:- वर्ष 2019 में उपरोक्त अवधि के दौरान में अवैध हथियार रखने के कुल 189 अभियोग अंकित हुए थे। पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए इस वर्ष 2020 में इसी अवधि में कुल 212 अभियोग अंकित हुए। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष इस अवधि में 11℅ अधिक अवैध हथियार बरामद हुए है।

अवैध मादक पदार्थ:- वर्ष 2019 में उपरोक्त अवधि के दौरान में अवैध मादक पदार्थ रखने/बेचने के कुल 128 अभियोग अंकित हुए थे। पुलिस द्वारा अवैध मादक रखने/बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करते हुए इस वर्ष 2020 में इसी अवधि में कुल 163 अभियोग अंकित हुए। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष इस अवधि में 21℅ अधिक अवैध मादक पदार्थ बरामद हुए है।

इस प्रकार से वर्ष 2019 में उपरोक्त अवधि के दौरान संपत्ति विरुद्ध अपराधों, पर्सन विरुद्ध अपराधों व चोरी के अपराधों में कुल 4681अभियोग अंकित हुए थे, जो इस वर्ष 2020 में इसी अवधि में घटकर कुल 2851 अभियोग अंकित हुए। पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष इस अवधि में कुल 39.09℅ की कमी आई है।

श्री के.के. राव IPS, पुलिस आयुक्त दे आदेशानुसार नए प्रारूप के साथ PCR, Riders व पुलिस नाकों पर पुलिस टीमें तैनात की गई थी, जिसके परिणामस्वरूप उपरोक्त अवधि के दौरान वाहन चोरी/चोरी की वारदातों सहित सभी प्रकार के अपराधिक मामलों में काफी कमी आई है। श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा गुरुग्राम की सभी पुलिस टीमों के लिए नए रूप से जारी किया गए प्रोग्राम के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में कामयाब हुई है, जिसका परिणाम रोजाना घटते हुए अपराधिक मामलों के आंकड़े है।

श्रीमान पुलिस आयुक्त महोदय ने आमजन से भी बार-बार अपील की है कि किसी को भी यदि किसी अपराध या अपराधी के जानकारी होती है तो इसकी सूचना बिना किसी देरी के पुलिस को अवश्य दें, पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा के लिए तत्पर है।

Previous post

किसानों पर लाठीचार्ज का कौन है जिम्मेदार ओमप्रकाश धनखड़ या सरकार

Next post

हिंदी दिवस विशेष : मातृभाषा सीखने से भविष्य की पीढ़ियों को अपने सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने के साथ संबंध बनाने में मदद मिलेगी

You May Have Missed

error: Content is protected !!