मोटरसाईकिल पर जा रहे अपने ही चाचा व चाची के साथ मारपीट करके जानलेवा हमला करने की वारदात को अन्जाम देने में शामिल एक और आरोपी को अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने किया काबू।

✍️ जमीनी विवाद को लेकर अपने दोस्तो के साथ मिलकर आरोपी ने मारपीट, धारदार हथियारों से हमला व गोली मारने की वारदात को दिया था अन्जाम।

✍️ वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 01 मोटरसाईकिल भी आरोपी के कब्जा से पुलिस टीम द्वारा की गई बरामद। इस मामले में अब तक कुल 06 आरोपियों को किया जा चुका है काबू।

✍️ इससे पहले वारदात में प्रयोग की गई 01 कार, 01 डंडा, 01 सरिया व 01 पिस्तौल होस्टल आरोपी के साथियों से किये गए थे बरामद।

▪️दिनाँक 06.06.2020 को एक टेलिफोन कन्ट्रोल रुम, गुरुग्राम से पुलिस चौकी जमालपुर, थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में गांव मोकलवास मे रमेश चन्द्र पुत्र रामसिहँ के साथ झगडा ने के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ।

▪️इस सूचना पर पुलिस चौकी जमालपुर, थाना बिलासपुर, गुरुग्राम की पुलिस टीम बिना किसी देरी के घटानस्थल पर पहुंच गई जहां घटनास्थल पर एक मोटरसाईकल पडी हुई थी जिस पर खुन के निशान थे। वहां पर पूछताछ पर पुलिस टीम को मालूम हुआ कि झगङे में हुए घायलो को अभी-2 सरकारी हस्पताल, गुरुग्राम लेकर गए है। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के फोटो व विडियो कराए गए तथा घटनास्थल को सुरक्षित रखने के लिए पुलिसकर्मी की घटनास्थल पर ड्यूटी लगाई गई।

▪️आगामी कार्यवाही के लिए पुलिस टीम सरकारी हस्पताल, गुरुग्राम पहुंची जहां पर झगङे में घायल रमेश व सन्जु मेदान्ता, हस्पताल में दाखिल कराया गया है। उसके बाद पुलिस टीम मैदान्ता हस्पताल में पहुँचे जहां पर घायल रमेश व सन्जु से बात की जिन्होने बतलाया पुलिस टीम को बतलाया कि वे अभी ब्यान नही देगें उनकी हालात में सुधार आने के बाद पुलिस को अपना ब्यान देगें।

▪️दिनांक 07.06.2020 को को पुलिस टीम पुनः मैदान्ता हस्पताल पहुँची जहां पर झगङे में लगी चोटों के कारण घायल हुए रमेश चन्द्र पुत्र श्री रामसिहँ निवासी मोकलवास थाना बिलासपुर जिला गुरुग्राम उम्र 44 वर्ष ने पुलिस टीम को बतलाया कि यह खेती का काम करता है। दिनांक 06.06.2020 को यह अपनी पत्नी संजु देवी के साथ अपनी मोटर साईकिल पर खेत में से चारा लेकर वापिस आ रहा था समय करीब 8.00 AM पर जब यह व इसकी पत्नी पण्डित की डेरी के सामने पहुँचे तो गांव की तरफ से एक वैगनार गाडी आई और इसकी मोटरसाईकिल मे टक्कर मारी और यह गिर गया तथा इसकी पत्नी साईड मे गिर गई। उस गाडी में से 4-5 लडके उतरे जिनमें इसके भाई सुरेश का लडका राहुल था व उसके साथी विशाल पुत्र अशोक, प्रदीप पुत्र कृष्ण थे बाकी को यह नही जानता उन्होने इसकी पत्नी को अपनी गाडी मे डाल लिया तथा यह एकदम उठकर गाडी आगे खडा हो गया तो उन सब ने इसको अपने हाथों मे लिए हुये राडों से मारा तथा राहुल ने अपने हाथ मे ली हुई फर्सी से इसके दाहिने पैर के पंजे पर मारा जिससे इसका अगुंठा कट गया, विशाल ने भी इसके दहने हाथ पर तलवार मारी, तथा प्रदीप व दुसरे लडको ने इसे पकड कर राड से खूब मारा जब इसकी पत्नी ने इसे बचाने की कोशिश की तो उसको भी उन्होने खूब मारा। इसके शौर मचाने पर खेतों मे काम कर रहे अन्य व्यक्ति भी आ गए, जिन्हे आता देख कर राहुल ने कट्टा निकाल कर इसके ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया जो गोली इसे नही लगी और यह बच गया। वो लोग भागते-भागते इसे व इसते परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे थे कह रहे थे तुम तो अब दोनों खतम हो, अब तुमारे बेटो हेमन्त व विकास की बारी है। उन्हे भी जिन्दा नही छोडेगे तथा इसकी पत्नी संजु देवी के गले मे सोने की चैन थी वह भी राहुल छीन कर ले गया तथा गाँव की तरफ से इसके पिता रामसिहँ पुत्र रामस्वरुप आ रहे थे जो उन्हें देख कर वह सभी अपनी गाडी वैगनार में बैठ कर भाग गए।

▪️इन ब्यानों पर थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में कानून व शस्त्र अधिनियम की उचित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया था।

▪️इस अभियोग में उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए अपने गुप्त सुत्रों की सहायता से व अपनी समझबुझ से उक्त अभियोग में मारपीट करते हुए जानलेवा हमला करने वाले निम्नलिखित 05 आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से काबू करने में सफलता प्राप्त की थी:-

  1. विशाल पुत्र अशोक निवासी गाँव खरखङी, थाना बिलासपुर, जिला गुरुग्राम।
  2. राहुल उर्फ टिंकू पुत्र सुरेश निवासी मोकलवास, गुरुग्राम।
  3. रवि उर्फ विक्की पुत्र रत्न लाल निवासी कासन, गुरुग्राम।
  4. संदीप पुत्र कुलदीप निवासी खरखड़ी, गुरुग्राम।
  5. प्रदीप पुत्र कृष्ण निवासी बांस लाम्बी, गुरुग्राम।

▪️आरोपियों को उपरोक्त अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था। जिन्होंने पुलिस पूछताछ में बतलाया था कि उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीङित रमेश चन्द इनके दोस्त राहुल पुत्र सुरेश निवासी मोकलवास उपरोक्त का चाचा है। इनके दोस्त राहुल उपरोक्त के दादा ने राहुल के पिता के हिस्से की जमीन उपरोक्त अभियोग में शिकायतकर्ता/पीङित रमेश चन्द के नाम करवा दी और इनके दोस्त राहुल के पिता को जमीन नही दी। इस जमीन के विवाद को लेकर इन्होंने अपने दोस्त राहुल के साथ मिलकर राहुल के अपने चाचा रमेश पर हमला करके उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम दिया था।

▪️आरोपियों द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई 01 कार, 01 पिस्तौल का होस्टल, 01 डंडा व 01 सरिया आरोपियों के कब्जा से बरामद किए गए थे।

?️‍?️ उपरोक्त अभियोग में आगामी कार्यवाही करते हुए उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में शामिल 01 और आरोपी को कल दिनाँक 09.09.2020 को मानेसर से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान अमित पुत्र सतबीर निवासी गांव बांस लाम्बी, गुरुग्राम के रूप में हुई।

?️‍?️ आरोपी को उपरोक्त अभियोग में शामिल अनुसन्धान किया गया।

?️‍?️ आरोपी द्वारा उपरोक्त अभियोग की वारदात में प्रयोग की गई 01 मोटरसाईकिल भी पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद की गई है। अभियोग अनुसन्धानधीन है।

▪️आरोपी 03 दिन के पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर है जिससे उपरोक्त अभियोग की वारदात में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा वारदात में प्रयोग किए गए हथियार व कार बरामद करने के प्रयास जारी है। अभियोग अनुसंधानाधीन है।

error: Content is protected !!