आरोपी के कब्जा से कुल 01 किलो 50 ग्राम गाँजा पत्ती पुलिस टीम द्वारा की गई बरामद।

दिनाँक 08.09.2020 को उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपने गुप्त सूत्रों की सहायता से व अपनी समझबूझ से अवैध रूप से अपने कब्जा में गाँजापत्ती रखने व बेचने वाले 01 आरोपी को गांव कासन, गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान विकास पुत्र विरेन्द्र निवासी गांव कोलपुर, जिला गोपाल गंज, नेपाल हाल निवासी गांव कासन, गुरुग्राम के रूप में हुई।

पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी के कब्ज़ा से अवैध रूप से गांजा पत्ती बरामद किए जाने पर आरोपी के विरूद्ध NDPS Act. की उचित धाराओं के तहत थाना सैक्टर-7 IMT मानेसर, गुरुग्राम में अभियोग अंकित करके आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।

उक्त आरोपी के कब्जा से कुल 01 किलो 50 ग्राम गाँजा पत्ती पुलिस टीम द्वारा बरामद की गई है।

आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनके कब्जा से बरामद हुई गाँजा पत्ती इसने 01 अन्य साथी से खरीदी थी। जिसे ये गाँजा का नशा करने वाले लोगों को पुड़िया बनाकर बेचता है। गाँजा पत्ती बेचने का कार्य यह पिछले 02 महीनों से कर रहा है।

उक्त आरोपी को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा गया। अभियोग अनुसन्धानाधीन है।

error: Content is protected !!