-43वें जन्मदिन पर सेक्टर-61 में लगाया यह शिविर -रेडक्रॉस के सहयोग से लगाया गया है शिविर गुरुग्राम। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एवं राजस्थान के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सचिन पायलट के 43वें जन्मदिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 40 यूनिट रक्तदान हुआ। सेक्टर-61 स्थित राजेश पायलट मार्ग पर राजेश पायलट भवन में यह शिविर आयोजित किया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव महेश गुप्ता के अनुसार इस शिविर में रेडक्रॉस सोसायटी का पूर्ण सहयोग रहा। शिविर का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक का रखा गया था। शिविर में कोविड19 के प्रोटोकॉल का पूरा ध्यान रखा गया। इस दौरान आने वालों को सेनिटाइज कराने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस और मास्क के नियम को फॉलो किया गया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक रक्तदान के लिए लोग आगे आएं। क्योंकि कोरोना महामारी काल में रक्त की बहुत कमी हो गई है। हर किसी को शारीरिक तंदुरुस्ती होने पर रक्तदान जरूर करना चाहिए। इस मौके पर रेडक्रॉस से पीके भल्ला, सुरेश गुप्ता, अतुल पराशर, आकांक्षा, सरोज मौजूद रहे। Post navigation BIG BREAKING……….. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की करोना रिपोर्ट आई नेगेटिव मोदी जी का जन्मदिन सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा : गार्गी कक्कड़