भिवानी, 03सितम्बर, 2020 : डी.एल.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) की परीक्षा जुलाई 2020 से सम्बन्धित आवेदन फार्म में कुछ शिक्षण संस्थाओं ने छात्र-अध्यापकों के आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर एवं राज्य इत्यादि का उल्लेख नहीं किया था। सभी शिक्षण संस्थाओं को सूचनाएं अपडेट/अपलोड करने हेतु अन्तिम अवसर दिया जा रहा है।

इस आशय कि जानकारी देते हुए बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि डी.एल.एड. प्रथम व द्वितीय वर्ष (नियमित/रि-अपीयर) की परीक्षा के लिए भरवाए गए आवेदन फार्म में कुछ शिक्षण संस्थाओं ने छात्र-अध्यापकों के आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर एवं राज्य इत्यादि का उल्लेख नहीं किया था, ऐसी शिक्षण संस्थाओं को 18 जून से 25 जून, 2020 तक बोर्ड वैबसाईट www.bseh.org.in पर अवसर दिया गया था। लेकिन अभी तक कुछ शिक्षण संस्थाओं द्वारा सूचनाएं अपडेट/अपलोड नहीं की गई है।

उन्होंने आगे बताया कि छात्र-अध्यापकों के हित के दृष्टिगत सभी शिक्षण संस्थाओं को पुन: 04 सितम्बर से 13 सितम्बर, 2020 तक सभी छात्र-अध्यापकों के आधार नम्बर, मोबाईल नम्बर एवं राज्य इत्यादि की सूचनाएं अपडेट/अपलोड करने का अन्तिम अवसर प्रदान किया जा रहा है। जो शिक्षण संस्थाएं छात्र-अध्यापकों का यह डाटा बोर्ड वैबसाईट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर अपडेट/अपलोड नहीं करेंगी उनकी परीक्षा नही ली जाएंगी।

error: Content is protected !!