इस अपूरणीय क्षति पर उनके परिवार और अनुयायियों के साथ मेरी संवेदना है :रामबिलास शर्मा

भिवानी , भारत रत्न से सम्मानित पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का देर शाम सोमवार को निधन हो गया। वे 84 साल के थे और 10 अगस्त 2020 से ही राजधानी दिल्ली के सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल में इलाज करवा रहे थे।  उनके निधन पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने शोक जताया और अपनी श्रद्धांजलि दी।रामबिलास शर्मा ने शोक जताते हुए कहा कि भारत रत्न प्रणब मुखर्जी के निधन से देश शोकाकुल है।   

राष्ट्र के विकास पथ पर भारत रत्न प्रणब मुखर्जी ने एक अमिट छाप छोड़ी है। प्रणब दा का जीवन हमेशा उनकी त्रुटिहीन सेवा और हमारी मातृभूमि के लिए अमिट योगदान के लिए जाना जाएगा। उनके निधन ने भारतीय राजनीति में एक बहुत बड़ा शून्य छोड़ दिया है। इस अपूरणीय क्षति पर उनके परिवार और अनुयायियों के साथ मेरी संवेदना है। 

error: Content is protected !!