पंचकूला, 02 सितम्बर। पंचकूला में बुधवार को 216 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। पंचकूला में मगलवार देर रात से अब तक 216 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के ओएसडी भूपेश्वर दयाल मोहाली के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती हुए है। भूपेश्वर दयाल पिछले सप्ताह कोरोना पॉजिटिव हुए थे। कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भूपेश्वर दयाल का घर पर इलाज ही चल रहा था। लेकिन तबीयत खराब होने पर कल फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पंचकूला सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने पुष्टि करते हुए बताया कि टेस्टिंग की संख्या बढ़ाने के साथ ही रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि 155 कोरोना संक्रमित मरीज एंटीजन टेस्ट के तहत पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि 61 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट टेस्ट के तहत पॉजिटिव आई हैं। कुल मिलाकर 216 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि 216 नए कोरोना संक्रमित मरीजों में पंचकूला के विभिन्न सरकारी कार्यालयों व विभिन्न सेक्टरों से कोरोना संक्रमित मरीज शामिल हैं। पंचकूला सेक्टर 26 के पॉलीक्लीनिक, स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय सहित कई सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। साथ ही कुछ कोरोना संक्रमित मरीज अन्य जिलों व राज्यों के भी शामिल हैं। सिविल सर्जन डॉ जसजीत कौर ने बताया कि ज्यादातर कोरोना संक्रमित मरीज वो सामने आ रहे हैं जो कोरोनाग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजÞों को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जा रहा है। इन सभी कोरोना संक्रमित मरीजों के परिजनों को भी आइसोलेट करने की प्रक्रिया में स्वास्थ्य विभाग जुट गया है। Post navigation पंचकूला रोडवेज की बसों पर नही है फास्ट टेग रिचार्च व प्रदूषण सर्टिफिकेट पंचकूला में 3 और कोरोना संक्रमण मरीजो की मौत