समय पर रिचार्ज ना करवाने से रोडवेज को हो रहा लाखों का नुकसान. पैसे आते ही जल्दी रिचार्ज व प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवा दिया जायेगा।

पंचकूला। हरियाणा रोडवेज पंचकूला की बसों का समय पर प्रदूषण सर्टिफिकेट नही बनवाया जा रहा है। बुधवार को कालका से हिसार जा रही बस को ड्राइवर बस में सवारियों को लेकर पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने के लिये चक्कर काट रहे है।

कालका से हिसार जा रही एचआर 68बी 8638 बस पर ना तो प्रदूषण सर्टिफिकेट ना ही फास्ट टेग रिचार्ज था। पंचकूला जीरकपुर बॉर्डर पेट्रोल पंपों पर प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने के लिये खड़ा रहना पड़ा। मगर पंप पर प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवाने वाला कर्मचारी ना आने के कारण बन नही पाया। बस बिना प्रदूषण सर्टिफिकेट के ही हिसार सवारियों को लेकर रवाना हुई। बस कंडक्टर का कहना है कि समय प्रदूषण सर्टिफिकेट व फास्ट टेग रिचार्ज नही करवाये जा रहे है। जिसके कारण विभाग को एक बस चक्कर में हजारों रुपये फालतू जा टोल देना पड़ रहा है। हिसार से पंचकूला आने-जाने पर 2690 रूपये का टोल टैक्स देना पड़ता है। जिसके कारण सभी टोल पर कैश की लाईन में लगने से सवारियों का समय भी खराब होता है। दूसरा विभाग को दूगना टोल भी देना पड़ रहा है। जबकी फास्ट टैंग से 13 सौ के करीब हिसार आने जाने पर टोल लगता है।

पंचकूला व कालका में 150 के करीब बसे है जो रोजाना दिल्ली, हिसार, जीन्द टोहाना व दूसरे जिलों में जा रही है। समय पर रिचार्च न करवाने से रोजाना रोडवेज को लाखों का नुकसान व सवारियों को परेशानी उठानी पर पड़ रही है। विभाग के अधिकारियो व डिलिग कर्मचारी की लापरवाही के कारण विभाग को रोजाना लाखो रुपये का नुकसान हो रहा है। जिसके कारण रोडवेज की छवि भी खराब हो रही है। आॅफिस से पता करने पर जानकारी मिली कि ट्रेजरी में बिल बनाकर भेजे हुए है, बिल पास नही हुआ है जिसके कारण समय पर फास्ट टैग रिचार्ज नही करवा पाए। पैसे आते ही जल्दी रिचार्ज व प्रदूषण सर्टिफिकेट बनवा दिया जायेगा।

error: Content is protected !!