30 अगस्त 2020- स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया भाजपा-जजपा खट्टर राज में हरियाणा की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी, प्रदेश में जंगलराज है, अपराधी बेखौफ होकर मनचाहा अपराध करने में मस्त हैं और आमजन भाजपा कुशासन से त्रस्त हैं1 विद्रोही ने कहा प्रदेश में कानून-व्यवस्था की यह हालत तो तब है जब कोरोना संक्रमण के चलते पुलिस हाई अलर्ट पर है1 जब पुलिस के हाई अलर्ट होने पर भी अपराधी हत्याएं, बलात्कार, चोरियां, महिला छेड़छाड़ रंगदारी, तस्करी, खुलेआम गोलियां दागने जैसे गंभीर अपराध खुलेआम करने से बाज नहीं आ रहे तो सहज अनुमान लगा ले जब कथित पुलिस अलर्ट न हो तो कानून व्यवस्था की स्थिति कितनी भयावह होगी? आज प्रदेश पूरी तरह से जंगलराज की गिरफ्त में है1 और आम जनों की सुरक्षा भगवान भरोसे है1 अभी हाल में खट्टर सरकार ने नारनौल में एक मंत्री के ऑडियो वायरल क्लिप में पुलिस अधीक्षक पर गंभीर लगाने व एक भाजपा विधायक द्वारा रेवाड़ी पुलिस अधीक्षक पर अपनी उपेक्षा का आरोप लगाने बाद दोनों जिलों की महिला पुलिस अध्यक्षों का तबादला किया है1 विद्रोही ने कहा कानून व्यवस्था पूरी तरह से दोनों जिलों में ध्वस्त हो चुकी है1 अपराधी जब चाहे तब गोलियां दागते हैं, अपराध को अंजाम देते हैं1 यदि इन दोनों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को कानून व्यवस्था में नाकाम रहने के कारण सरकार हटाती तो यह काम बहुत पहले हो चुका होता1 पर इन दोनों महिला पुलिस अधीक्षकों को कहने को तो खराब कानून व्यवस्था के चलते हटाया है1 पर जमीनी सच यह है कि दोनों का तबादला भाजपा विधायकों को तवज्जो नहीं देने के कारण हुआ है, न की बिगड़ी कानून व्यवस्था के कारण1 विद्रोही ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार पुलिस महकमे में ऊपर से नीचे तक पोस्टिंग, तबादले संबंधित पुलिस अधिकारी, कर्मचारी की परफॉर्मेंस, कानून व्यवस्था की स्थिति के आधार पर न करके सरकार के मंत्रियों, भाजपा सांसदों-विधायकों, व संघी नेताओं की पसंद-नापसंद के आधार पर करती है1 जिसके कारण प्रदेश की कानून व्यवस्था दिन प्रतिदिन लचर होती जा रही है, और प्रदेश जंगलराज की ओर तेजी से बढ़ रहा है1 विद्रोही ने मुख्यमंत्री से मांग की पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों का तबादला-पोस्टिंग संघीयो की पसंद-नापसंद के आधार पर न होकर कानून व्यवस्था को कायम रखने में उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर हो ताकि प्रदेश जंगलराज की ओर जाने से बच सके1 Post navigation राव इंद्रजीत सिंह को भाजपा में कोई भाव नहीं मिलता : विद्रोही आज हर वर्ग गठबंधन सरकार से परेशान है : डॉ राजपाल यादव