– राव इंद्रजीत सिंह को बताना होगा गोठड़ा-पाली सैनिक स्कूल के अधूरे पड़े भवन निर्माण को पूरा क्यों नहीं करवा पाए? –मुख्यमंत्री खट्टर जी द्वारा सैनिक स्कूल के अधूरे पड़े भवन निर्माण के लिए स्वीकृत 19 करोड़ रुपए कहां है? 

29 अगस्त 2020,  स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया भाजपाई-संघी विगत 6 वर्षों से डिफेंस यूनिवर्सिटी बिनोला-गुरुग्राम निर्माण का झांसा तो दे रहे हैं पर निर्माण के नाम पर एक भी ईट नहीं लगाई1

  विद्रोही ने कहा गुरुग्राम संसद व केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह कभी-कभी नींद से जागकर डिफेंस यूनिवर्सिटी के नाम पर रक्षा मंत्री से मिलने या पत्र लिखने की नौटंकी तो करते हैं पर इसके निर्माण के लिए कभी भी कोई गंभीर प्रयास नहीं करते1 या भाजपा में उनकी हैसियत एक सजावटी नेता मात्र की है1 लंबी-चौड़ी हांकने वाले राव इंद्रजीत सिंह को बताना होगा कि 6 वर्ष तक केंद्रीय मंत्री चले आने के बाद भी वे गोठड़ा-पाली सैनिक स्कूल के अधूरे पड़े भवन निर्माण को पूरा क्यों नहीं करवा पाए? मुख्यमंत्री खट्टर जी द्वारा सैनिक स्कूल के अधूरे पड़े भवन निर्माण के लिए स्वीकृत 19 करोड़ रुपए कहां है?                     

  विद्रोही ने कहा कि लगभग सात-आठ माह पूर्व खट्टर जी ने गोठड़ा-पाली सैनिक स्कूल के लिए कथित 19 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया था1 पर वह पैसा आज तक आया क्यों नहीं? यदि स्वीकृत बजट को चंडीगढ़ से रेवाड़ी 8 माह तक भी नहीं आए तो सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि भाजपा खट्टर सरकार न केवल दक्षिणी हरियाणा के साथ विकास के मामलों में सौतेला, भेदभावक पूर्ण व्यवहार कर रही है1 अपितु उसकी मंशा भी दक्षिणी हरियाणा के विकास के प्रति है ही नहीं1 वहीं यह भी इंगित करता है कि केंद्रीय मंत्री होते हुए भी राव इंद्रजीत सिंह को भाजपा में कोई भाव नहीं मिलता1

error: Content is protected !!