28 अगस्त 2020 , स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया कि 26 अगस्त को हरियाणा विधानसभा के एक दिन के मात्र तीन घंटे के विधानसभा सत्र में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रजिस्ट्री घोटाले पर जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के प्रति जिन हल्के, अभद्र शब्दों का प्रयोग किया उससे विधानसभा सदन की गरिमा तो गिरी ही साथ में बताता है कि दुष्यंत चौटाला सत्ता मद में बोरा गए1 विद्रोही ने कहा कि लोकडाउन में रजिस्ट्री घोटाला हुआ सरकार यह मान रही1 कुछ राजस्व अधिकारियों को सस्पेंड भी किया फिर भी इस घोटाले पर गंभीर सार्थक जवाब देने बजाय दामाद-दामाद करना बताता दुष्यंत चौटाला के पास कोई सार्थक, तार्किक जवाब ही नही था1 और हल्के शब्द प्रयोग करके वे इस घोटाले की आंच अपने तक आने की हताशा में अनर्गल प्रलाप कर रहे थे1 यदि दुष्यंत चौटाला व सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक, सन्तरी इस घोटाले में संलिप्त नहीं है तो भाजपा-जजपा सरकार इस घोटाले की स्वतंत्र-निष्पक्ष जांच पंजाब-हरियाणा हाई कोर्ट की निगरानी में करवाने से क्यों भाग रही है? विद्रोही ने कहा वहीं कोरोना संक्रमण समय बुलाये गए विधानसभा सत्र में कोरोना की चर्चा तक भी नहीं होना अपने आप में बताता सरकार कोरोना के प्रति कितनी गंभीर? भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ द्वारा मात्र 3 घंटे के अल्पकालीन विधानसभा सत्र के लिए मुख्यमंत्री की प्रशंसा में गीत गाना हास्यास्पद है1 मुख्यमंत्री खट्टर ने कोरोना संकटकाल में हरियाणा विधानसभा सत्र बुलाकर कोई एहसान नहीं किया1 यह संवैधानिक मजबूरी थी की छह माह के अंतराल में विधानसभा सत्र बुलाना कानूनी रूप से अनिवार्य था1 इसी संवैधानिक मजबूरी के चलते मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष के कोरोना पाजेटिव होने पर भी दोनों की गैरहाजिरी में विधानसभा सत्र बुलाने को बाध्य होना पड़ा1 विद्रोही ने कहा मात्र 3 घंटे के अल्पकाल के विधानसभा सत्र के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री का आभार जताना हास्यास्पद नहीं तो क्या है? और वह भी जब इस सत्र में जहां एक सेकेंड के लिए भी कोरोना संकट की चर्चा तक नहीं हुई1वही भाजपा बताएं क्या कांग्रेस विधायकों व विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सहयोग के बिना यह 3 घंटे का भी यह अल्पकालीन सत्र भी संभव था? विद्रोही ने कहा भाजपा सदैव जुमलेबाजी करके, विपक्ष को नीचा दिखाने, जनता को ठगने से बाज नहीं आती, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है1 Post navigation कई रिकॉर्ड बने, कई परंपराएं टूटीं हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में सचिवालय रहेगा बंद आम आदमी के लिए, शराब के ठेके खुलेंगे