कल हरियाणा सरकार ने आदेश जारी कर सूचना दी थी ही चंडीगढ़ सचिवालय आम आदमी के लिए बंद रहेगा आम आदमी के पास नहीं बनेंगे क्योंकि कोरोनावायरस विकराल रूप ले रहा है अतः बचाव के लिए यह आवश्यक है संपूर्ण हरियाणा में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी शराब के ठेकों के बारे में शनिवार रविवार के लॉकडाउन लगाने के पश्चात जनता की ओर से और व्यापारियों की ओर से यह बात बहुत जोरों से उठ कर आ रही थी की जब दुकानें बंद रहेंगी तो शराब के ठेके कैसे खोलेंगे, उचित नहीं. लेकिन आज राजस्व विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं की शनिवार और रविवार को शराब के ठेके खुले रहेंगे अभी आने वाला समय बताएगा कि व्यापारियों की इसके प्रति क्या प्रतिक्रिया आती है और सरकार क्या सफाई देती है किस बारे में शराब के ठेके इस प्रकार जरूरत की वस्तुओं में शामिल होते हैं Post navigation युवा व्यापार मंडल ने राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सीटीएम को दिया – राहुल गर्ग हरियाणा में अब शनिवार रविवार नहीं सोमवार मंगलवार रहेंगी दुकानें बंद