शनिवार को कोर्ट रहेंगे बंद हरियाणा सरकार ने व्यापारियों की बात पर ध्यान देते हुए यह फैसला किया है की शनिवार रविवार लॉकडाउन के स्थान पर सोमवार मंगलवार को व्यापारियों की दुकानें बंद रहेंगे रहेंगी. गौरतलब बात यह है व्यापारियों का और दुकानदारों का यह कहना था कि शनिवार रविवार को बाकी सब स्थानों पर छुट्टी होती है इससे ग्राहक सोमवार मंगलवार के बजाय शनिवार रविवार को अधिक आते हैं. उनका कहना था कि शनिवार रविवार लॉकडाउन ना रखा जाए हालांकि दुकानदारों का यह भी कहना था कि जब हम कोविड-19 की सुरक्षा के सब नियम अपनाते हैं तो किसी भी तरह की बंदिशें लगा ना उचित नहीं है परंतु यह भी एक बात है की उनकी मांग मांग कर छुट्टी सोमवार मंगल की कर दी आपको बता दें कि उपरोक्त फैसला केवल शहरी क्षेत्रों के लिए है कोविड-19 के फैलाव को देखते हुए हरियाणा हाई कोर्ट ने भी निर्णय लिया है की हरियाणा के सभी को शनिवार को बंद रहेंगे Post navigation सचिवालय रहेगा बंद आम आदमी के लिए, शराब के ठेके खुलेंगे व्हाट्सएप यूज़र्स सावधान! स्कैमर्स कर सकते हैं ठगी