सचिवालय से रोज धड़ाधड़ आ रहे हैं पॉजिटिव केस, चंडीगढ़ शहर में दो और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत चंडीगढ़ , शुक्रवार को चंडीगढ़ शहर में दो और लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मौत हो गई। वहीं, 160 नए कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भी सामने आए हैं। राहत की बात है कि 130 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। ताजा मामलों को मिलाकर शहर में अब तक कुल 3724 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 45 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में शहर में 1572 कोरोना एक्टिव मरीज हैं। इससे पहले, सेक्टर-17 स्थित रजिस्टरिंग एंड लाइसेंसिंग अथॉरिटी के दो और कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। अभी तक यहां कुल छह कर्मचारी कोरोनावायरस से ग्रस्त हो चुके हैं। इससे पहले बुधवार को कोरोना के मामले सामने आने पर आरएलए को सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन चेन आगे बढ़ने पर आरएलए की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब लग रहा है कि सोमवार को भी आरएलए दफ्तर नहीं खुल सकेगा। यहां वाहनों के रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस का काम होता है। इस वजह से यहां पब्लिक डीलिंग ज्यादा रहती है। आरएलए ही नहीं यूटी सेक्रेटेरिएट, डीसी ऑफिस, नगर निगम सहित कई डिपार्टमेंट में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। Post navigation प्रदेश के शहरी क्षेत्रों के बाजार सोमवार एवं मंगलवार बंद रखने के आदेश डिजिटल कॉन्कलेव का आयोजन करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य