हांसी , 26 अगस्त। मनमोहन शर्मा हिसार लोकसभा के सांसद बृजेंद्र सिंह 28 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी (दिशा) की बैठक लेंगे और विभिन्न सरकारी योजनाओं व विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे। अतिरिक्त उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि सांसद बृजेंद्र सिंह 28 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे लघु सचिवालय स्थित जिला सभागार में दिशा कमेटी की बैठक लेंगे। इस दौरान वे मनरेगा, राष्टï्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना, राष्टï्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी व ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, राष्टï्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, समेकित जल प्रबंधन योजना, डिजिटल इंडिया लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम, दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुअर्बन योजना, ह्रïदय योजना, अमरुत योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, नेशनल हैल्थ मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, समेकित बाल विकास योजना, मिड-डे-मिल योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, डिजिटल इंडिया, टेलीकॉम, रेलवे, राजमार्गों आदि से संसाधन आधारित योजनाओं, राष्टï्रीय कृषि विकास योजना, परंपरागत कृषि विकास योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड, ई-नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट्स, काडा, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना व राष्टï्रीय खाद्य सुरक्षा योजना आदि की समीक्षा करेंगे और इनके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगे। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को अपने-अपने विभाग की जिला में चल रही योजनाओं की रिपोर्ट जमा करवाने के निर्देश देते हुए उन्हें निर्धारित दिवस व समय पर बैठक में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करने की हिदायतें दी हैं। Post navigation नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर क्रांतिकारी यूनियन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन काग्रेस नेताओं ने आशा वर्करों के समर्थन में उतरे ,कोरोना के समय वर्करों ने बड़चढ़ कर भाग लिया