जब से कोरोनावायरस विधायकों के होने आरंभ हुए हैं तब से ही उनके पॉजिटिव होने के समाचार आने शुरू हो गए हैं सर्वप्रथम विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता का समाचार आया उसके पश्चात मुख्यमंत्री का समाचार आया रतिया से विधायक लक्ष्मण नापा, अंबाला सिटी से असीम गोयल, इंद्री से राजकुमार कश्यप और परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के समाचार प्राप्त हो चुकी है. कालका विधायक प्रदीप चौधरी आइसोलेशन में है सेशन में शिरकत नहीं करेंगे. कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल को चंडीगढ़ से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. बीती रात करीब ढाई बजे मनोहर लाल मेदांता अस्पताल पहुंचे. जहां उनको इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री सरकारी गाड़ी से ही मेदांता पहुंचे. गाड़ी में बैठे मनोहर लाल खट्टर ने ऑक्सीजन मास्क लगाया हुआ था, जबकि उनके साथ बैठे शख्स ने पीपीई किट पहनी थी. अस्पताल जाते वक्त मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हाथ हिलाकर मीडिया का अभिवादन किया और इशारा किया कि वो ठीक हैं. मेदांता अस्पताल में विशेष डॉक्टरों की टीम की निगरानी में अब सीएम का इलाज चल रहा है. अब मुख्यमंत्री पहुंच चुके हैं मेदांता संभव है आज दिन में अन्य मंत्री भी मेदांता में आ जाएं .चिंतनीय बात यह है कि अभी अन्य विधायकों और मंत्रियों की रिपोर्ट आनी बाकी है ऐसे में पता नहीं कितने और पॉजिटिव मिल जाएं, पता नहीं किस की क्या स्थिति हो, कितने आइसोलेशन में जाएं और कितने अपने जिले के अस्पताल में और कितने मेदांता में, शाम तक ज्ञात हो जाएगा. बहराम बहरहाल इस स्थिति से एक बात की ओर ध्यान बरबस चला जाता है कि जो विधानसभा का सत्र अब बुलाया गया है और जिसके लिए आगे पोस्टपोन करने का समय भी नहीं है उसमें क्या भली प्रकार कार्य हो पाएगा ? क्या प्रदेश की समस्याओं को उठाया जा पाएगा, क्या जो पिछले समय में भ्रष्टाचार के मुद्दे हुए हैं उन पर चर्चा होगी या जो हर वक्त कर्मचारी रोष मैं नजर आ रहे हैं चर्चा सदन में होगी. इन सबसे बड़ा प्रश्न यह उभर कर आ रहा है कि जब इन विधायकों की कोरोनावायरस जांच हुई तब इतने पॉजिटिव मिल रहे हैं तो आम जनता जी जब जांच हो कितने पॉजिटिव मिलेंगे ? अर्थात यह जो आंकड़े सरकार द्वारा प्रस्तुत करे जा रहे हैं इन पर कितना विश्वास किया जाए और क्या कोरोना पर हम सही दिशा में कार्य कर रहे हैं या यूं ही की धूल में लट्ठ मार रहे हैं खैर समय बड़ा बलवान है. देश में कहावत है अंधे की मक्खी राम उड़ाए. Post navigation वागीश पाठक तीसरी बार भारतीय नेटबॉल संघ (एनएफआई) के अध्यक्ष नियुक्त कोरोना महामारी में भी नहीं रुके सीएम मनोहर लाल के कदम: बोधराज सीकरी