चंडीगढ़,24 अगस्त। हरियाणा शिक्षक संघर्ष समिति व अन्य कई संगठनों ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा रविवार को पीटीआई के चयन के लिए हुई परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए परीक्षा रद्द करने की मांग की है।

समिति के प्रधान धर्मेंद्र पहलवान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वजीर सिंह गागौली व बृजेश नागर ने यह आरोप लगाते हुए कहा  कि हिसार जिले के जहाजपुर गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दनौदा कला निवासी मंदीप सिंह को पेपर की आंसर-की के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 8-8 लाख में परीक्षार्थियों से आंसर-की देने का सौदा हुआ बताया गया है।

बर्खास्त पीटीआई की संघर्ष समिति ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग से सवाल किया कि जब आंसर-की पकड़े गए मंदीप के पास से बरामद हुई हैं तो क्या यह काम पेपर लीक हुए बिना संभव हो सकता है ? उन्होंने कहा कि हिसार में तो यह गलती से पकड़ा गया। लेकिन इस संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता कि अन्य जगहों पर ऐसा नहीं हुआ होगा। उन्होंने कहा कि अनेक बर्खास्त पीटीआई के पास इस प्रकार सूचनाएं लगातार आ रही थी। उन्होंने कहा शारीरिक संघर्ष समिति का मानना है कि पेपर लीक हुए बिना आंसर-की तैयार हो ही नही सकती है।

इसलिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस परीक्षा को रद्द कर मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पकड़  गए आरोपी से गहनता से पुछताछ की जाए तो पुरा भांडाफोड हो सकता है। जांच का विषय यह है कि उसके पास पेपर कहा से आया, जिससे वह आंसर-की की तैयार करने में सफल हो पाया। यह सब मिलीभगत के बिना हो ही नही सकता। उन्होंने कहा कि सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही नहीं की तो बर्खास्त पीटीआई प्रदेशभर में प्रर्दशन करने पर मजबूर होंगे।

error: Content is protected !!