–    जीएमडीए, नगर निगम गुरूग्राम, जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग की
     आयोजित संयुक्त वीडियो कांफ्रैंसिंग में मेयर मधु आजाद ने सभी विभागों
     को एक साथ मिलकर कार्य करने का दिया सुझाव

गुरूग्राम, 24 अगस्त। गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद ने सोमवार को आयोजित वीडियो कांफ्रैंसिंग बैठक में अधिकारियों को जलभराव की समस्या के समाधान बारे अपने सुझाव दिए। इस वीडियो कांफ्रैंसिंग बैठक में जीएमडीए, नगर निगम गुरूग्राम, जिला प्रशासन तथा पुलिस विभाग के उच्च अधिकारी शामिल थे।   

वीडियो कांफ्रैंसिंग बैठक में मेयर मधु आजाद के साथ सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंह कबलाना तथा डिप्टी मेयर सुनीता यादव भी शामिल हुई। मेयर ने अपने विचार रखते हुए कहा कि उन्होंने जलभराव वाले स्थानों का दौरा किया था तथा विशेषकर गोल्फ कोर्स अंडरपास में ऊपर तक पानी भर गया था। उन्होंने कहा कि नगर निगम गुरूग्राम एवं जीएमडीए के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम ने दिन-रात कार्य किया तथा इसी का परिणाम है कि गोल्फ कोर्स अंडरपास 48 घंटे में टै्रफिक संचालन के लिए तैयार हुआ। इसके लिए अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि आगे ऐसी स्थिति ना बने, इसके लिए सभी विभागों को एक साथ मिलकर कार्य करना चाहिए।  

  मेयर टीम की तरफ से बैठक में सुझाव दिया गया कि गोल्फ कोर्स रोड़ तथा सैक्टर-27, 28 व 43 में जलभराव होने का कारण चक्करपुर बांध में ज्यादा पानी आना है। यहां पर क्षमता से अधिक पानी एकत्रित हो गया तथा पानी आगे निकलने की कोई व्यवस्था ना होने के कारण क्षेत्र में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई। बैठक में सुझाव दिया गया कि बांध के नीचे अंडरग्राऊंड या फिर ओपन ड्रेन की व्यवस्था करवाई जाए, ताकि आगे पानी निकल सके। इससे क्षेत्र में जलभराव की समस्या को काफी हद तक कम किया जा सकता है।   

नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप ङ्क्षसह ने बताया कि नरसिंहपुर के नजदीक राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिक क्षमता के पम्पों की व्यवस्था की गई है, इससे कम समय में ज्यादा पानी की निकासी हो पाएगी। उन्होंने अंडरपास के हिसाब से अधिकारियों की ड्यूटियां सुनिश्चित करने का सुझाव भी बैठक में दिया।  

  नगर निगम की तरफ से मेयर मधु आजाद के साथ सीनियर डिप्टी मेयर प्रमिला गजेसिंग कबलाना, डिप्टी मेयर सुनीता यादव, निगमायुक्त विनय प्रताप सिंह तथा चीफ इंजीनियर रमन शर्मा ने वीडियो कांफ्रैंसिंग के माध्यम से बैठक में भाग लिया।

error: Content is protected !!